किसान पीजी कॉलेज में महसी के विधायक ने छात्र-छात्राओं को बांटे स्मार्टफोन
अतुल्य भारत चेतना
अमित त्रिपाठी
बहराइच। महसी के विधायक सुरेश्वर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से छात्र-छात्राओं को दिया जाने वाला स्मार्टफोन उनके व्यक्तित्व विकास के लिए है। छात्र-छात्राओं को चाहिए कि वह इसका उपयोग सकारात्मक कार्य के लिए करें।
विधायक श्री सिंह बुधवार को किसान पीजी कॉलेज के डॉ. जेबी सिंह सभागार में स्मार्टफोन वितरण समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन से छात्र-छात्राएं अपने अध्ययन को सुगम बना सकते हैं तथा आस-पड़ोस होने वाली किसी भी प्रकार की घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालकर बुराइयों के खिलाफ मुहिम भी चला सकते हैं। उन्होंने कहा कि आसपास के साधन विहीन लोगों के लिए भी स्मार्टफोन उपयोगी साबित हो सकता है और विद्यार्थियों को ऐसा करना चाहिए।
समारोह में केडीसी प्रबंध समिति के सचिव मेजर डॉ. एसपी सिंह ने स्वागत भाषण किया तथा प्राचार्य प्रोफेसर डॉ.विनय सक्सेना ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के उप्राचार्य प्रोफेसर डॉ मोहम्मद उस्मान ने किया। इसके पूर्व छात्राओं ने सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर तथा माल्यार्पण कर स्वागत किया। उन्होंने कालेज के संस्थापक ठाकुर हुकुम सिंह बिसेन की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में स्मार्टफोन वितरण के प्रभारी डॉक्टर तबरेज अनीश के डॉक्टर किशनवीर डॉ एस बी रावत,कॉलेज सुरक्षा समिति के अध्यक्ष अजय सिंह एसोसिएट प्रोफेसर अनिल अवस्थी अनुपम कुमार सिंह आशुतोष, डॉ राजू निगम समेत अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
subscribe our YouTube channel