Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

एम्बुलेंस लेकर दावत खाने गए 6 कर्मियों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई

अतुल्य भारत चेतना
अमित त्रिपाठी

बहराइच। एम्बुलेंस लेकर दावत खाने गए 6 एंबुलेंस कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है। इनके विरुद्ध सेवा नियमावली का उल्लंघन करने का आरोप है।
जिले में मरीज को गांव से अस्पताल और अस्पताल से गांव ले जाने के लिए 150 से अधिक एंबुलेंस का संचालन होता है।
इनमें एलएस सेवा एंबुलेंस के साथ 108 और 102 एंबुलेंस संचालित है। फोन आने के 10 से 15 मिनट में इन कर्मचारियों को एंबुलेंस के द्वारा अस्पताल पहुंचना अनिवार्य होता है। इसके बाद इन्हीं कर्मचारियों की ओर से मरीजों को उनके घर भेजा जाता है। इसे दर्ज भी किया जाता है। इसके बाद भी एंबुलेंस कर्मचारी बाज नहीं आ रहे हैं।
कुछ यही हाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रमपुरवा में तैनात 102 एम्बुलेंस के 6 कर्मचारियों ने की। एंबुलेंस सेवा के जिला प्रबंधक सुधीर मणि त्रिपाठी ने बताया कि 12 फरवरी को उत्तम नगर चौराहे पर आयोजित एक वैवाहिक कार्यक्रम में सभी एम्बुलेंस पर सवार होकर दावत खाने चले गए।
लोकेशन और जांच में सही मिलने पर 102 एंबुलेंस सेवा के ईएमटी संतोष सोनी, रामप्रकाश और विक्रम सिंह, पायलट राम शंकर, दिलीप कुमार और अनिल कुमार को निलंबित किया गया है।

subscribe our YouTube channel

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text