अतुल्य भारत चेतना
ब्यूरो चीफ हाकम सिंह रघुवंशी
विदिशा। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आज ग्राम काफ पुलिस थाना सिविल लाईन अंतर्गत बाल विवाह की शिकायत प्राप्त हुई थी।

जिसमें बालिका का विवाह दिनांक 30 अप्रैल 2025 को ग्राम जोहद तहसील गंजबासौदा में होना तय हुआ था। महिला एवं बाल विकास व डायल 100 की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर बालिका के जन्मतिथि का प्रमाणीकरण लिया गया, तो बालिका की जन्मतिथि 30 अक्टूबर 2010 पायी गई। बालिका नाबालिग होने के कारण परिजनों एवं रिश्तेदारों को समझाईश दी गई। बालिका के माता-पिता से लिखित सहमती ली गई कि बालिका की आयु 18 वर्ष पूर्ण होने पर ही बालिका का विवाह करेंगे।