टीकाकरण की तिथि एवं केन्द्रों का हुआ निर्धारण
अतुल्य भारत चेतना
रईस
बहराइच। हज 2025 के प्रशिक्षण एवं टीकाकरण के लिए जनपद में तीन केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। मदरसा दारुल उलूम मसूदिया मिसबाहिया सलारगंज बहराइच में आज दिनांक 17 अप्रैल से टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मदरसा नूरिया, ऐनी में 19 अप्रैल शनिवार को और मदरसा उस्मानिया, इस्लामिक स्कूल कैसरगंज में 21 अप्रैल सोमवार को प्रशिक्षण एवं टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्र ने बताया कि इस वर्ष बहराइच से 199 लोग हज की पवित्र यात्रा पर जा रहे हैं। हज यात्रा पर जाने वालों को मेनिन्जाइटिस का टीका लगेगा और पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी तथा जो हज यात्री 65 वर्ष से अधिक उम्र के हैं, उन्हें इन्फ्लूएंजा का भी टीका लगाया जाएगा जनपद बहराइच में 23 हज यात्री 65 वर्ष से अधिक आयु के है। प्रशिक्षण एवं टीकाकरण के लिए आने वाले हज यात्रियों को मेडिकल फिटनेस की कॉपी, पासपोर्ट की फोटो कॉपी, दो नवीनतम फोटोग्राफ, ब्लड ग्रुप की रिपोर्ट और कोविड प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य है।