Breaking
Thu. Jul 31st, 2025

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

By News Desk Dec 18, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
शिवशंकर जायसवाल

कटघोरा/कोरबा। रक्तदान की प्रवृत्ति को बढ़ावा देने और मानवता की सेवा करने के उद्देश्य से कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। 32 यूनिट रक्तदान कर शिविर में लोगों के द्वारा किया गया।विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ रंजना तिर्की ने बताया कि मुकुटधर पांडे स्नातक महाविद्यालय से 15, एग्रीकल्चर कॉलेज से 10, जनपद पंचायत से और पुलिस विभाग से 5 लोगों के अलावा अन्य लोगों ने भी शिविर में अपनी भागीदारी की और रक्तदान किया। ऐसे सभी लोगों के द्वारा दिए गए रक्त से अस्पताल में विशेष मामलों में मरीज को रक्त उपलब्ध कराया जाना आसान होगा। तिर्की मेडम ने आगे जानकारी में बताया कि सरकार की योजना के अंतर्गत लगातार इस प्रकार की कोशिश क्षेत्र में की जा रही है। इसके साथ ही रक्तदाताओं को हम प्रोत्साहित भी कर रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचे थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी, प्रोफेसर व पत्रकार संघ कटघोरा उपस्थित रहे। दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू, हरदी बाजार एवं अध्यक्ष अजय धनोदिया पत्रकार संघ ने भी रक्तदान किए और उनके 59 बार रक्तदान किये जाने पर बीएमओ डॉ रंजना तिर्की ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित की। थाना प्रभारी तिवारी ने बताया कि आपातकालीन स्थिति में रक्त की कमी के कारण लोगों की जान चली जाती है, इसलिए हर एक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए ताकि जरूरतमंद को रक्त दिया जा सके। उन्होंने कहा कि कैंसर पीड़ित लोगों को सबसे ज्यादा रक्त की जरूरत होती है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text