अतुल्य भारत चेतना
प्रमोद रजक
सीपत/बिलासपुर। नयनतारा शर्मा काॅलेज पंधी में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा चलाए जा रहे लोकप्रिय अभियान” चेतना” की विस्तृत जानकारी सीपत पुलिस के टीआई नीलेश पांडेय द्वारा छात्रों को दी गई , उन्हें नशा से दूर रहने की नेक सलाह दी गई। नशा के दुष्परिणाम की जानकारी देते हुए कहा कि रोड दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण नशा है, मारपीट चाकू बाजी,चोरी आदि का कारण नशा है, नशा से शरीर नष्ट हो जाता है, पैसे की बरबादी होती है, ग़लत लोगों का संगत होता है, परिवार में कलह होती है साथ ही सामाजिक वातावरण भी खराब होता है। एक भी कारण नहीं है जिससे नशा लेने से लाभ होता है, सैकड़ों कारण है नशा करने से हानि होती है, तो आप सब नशा से दूर रहें व ग़लत लोगों के साथ न रहें। भारत के विकास में युवाओं का अमुल्य योगदान है क्योंकि यहां युवाओं की संख्या ज्यादा है, तो अच्छी शिक्षा प्राप्त कर अच्छी नौकरी कर देश की उन्नति में अपना योगदान दें। सीपत टी आई निलेश पान्डेय ने साईबर क्राइम से बचने की सलाह देते हुए कहा आप सब मोबाइल रखते हैं अपनी सुविधा के लिए पर यह बम है, इससे ही हो रहे हैं साईबर क्राइम। इसका उपयोग कम करें, करें तो याद रखें कोई भी पुछे आपको अपनी पर्सनल जानकारी नहीं देना है, विडियो कालिंग नहीं उठाना है ,शादी का कार्ड नहीं पढ़ना है वरना आपका पैसा निकाल लिया जाएगा। ब्लेक मेलिंग कर मोटी रकम में हाथ साफ कर देंगे। छात्रों को सीख देते हुए उन्होंने कहा नशा को ना कहें। साइबर क्राइम से बचें | पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के नशा मुक्ति अभियान को जन जन तक पहुंचाए व अपना जीवन श्रेष्ठ बनाएं। इस अवसर पर पधारे अतिथियों को काॅलेज परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। नयनतारा शर्मा काॅलेज के डायरेक्टर इंजिनियर प्रांजल धर शर्मा ( दीवान ),काॅलेज के प्राचार्य डॉ शशीकांत शुक्ला, प्राध्यापकगण बलराम जोशी, अश्वनी सोनी, रूपाली मिश्रा,किरण तिवारी, प्रमित कोरी, अनामिका चौहान, ओपी गुप्ता,उमेंदा सुर्यवंशी सहित काॅलेज के सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी बलराम जोशी द्वारा किया गया।