Breaking
Wed. Jul 30th, 2025

चोरी की घटनाओं का खुलासा न होने पर भाकियू ने दी चेतावनी

By News Desk Nov 20, 2024
Spread the love

गाँव झाड़खेड़ी व पंजीठ में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा न होने पर 21 नवंबर को कोतवाली में धरना-प्रदर्शन करेगी भाकियू

अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी

कैराना/शामली। गाँव पंजीठ में अज्ञात नकाबपोश चोरों द्वारा दो घरों व आश्रम पर धावा बोलकर लाखों रुपये की नकदी व सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिये थे। घटना की सूचना पर एसपी शामली रामसेवक गौतम फॉरेंसिक टीम के साथ में गाँव में पहुँचे थे और घटना की जानकारी हासिल की थी।चोरी की घटनाओं का खुलासा न होने पर भाकियू ने मीटिंग के बाद आगामी 21 नवंबर को कोतवाली में धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। तहसील क्षेत्र के गांव पंजीठ में गत 10 नवंबर को शनिवार की रात्रि नकाबपोश बदमाशों ने पवन सैनी उर्फ बबलू के मकान को निशाना बनाते हुए दो अलग-अलग कमरों में सेफ अलमारी व संदूक में रखी डेढ़ लाख रुपये की नकदी व करीब पाँच तोले सोने के कीमती आभूषण चोरी कर लिये थे। घटना के वक्त पवन अपनी पत्नी के साथ में कमरे के अंदर सोया हुआ था, जबकि उसका पुत्र सागर उर्फ बंटी दूसरे कमरे में था। रात्रि करीब एक बजे पवन अपने पशुओं को देखने के लिए उठा था, लेकिन अज्ञात चोरों ने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर रखा था।पीड़ित ने जब खिड़की से बाहर झांकने पर नकाबपोश व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया था। नकाबपोश व्यक्ति को देखकर उसने शोर मचा दिया था,जिसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दे रहे तीन नकाबपोश वहाँ से फरार हो गए थे। पीड़ितों का शोर सुनकर पवन के परिवार का ही मदन नामक व्यक्ति वहाँ पहुँचा और बाहर से बंद कमरे के दरवाजे को खोला था। चोरी की दूसरी घटना पवन सैनी के सामने स्थित प्रवीण उर्फ जितेंद्र के मकान में घटित हुई। चोरों ने प्रवीण के घर से संदूक में रखी 50 हजार रुपये की नकदी, सोने की तीन अंगूठी व चांदी की चार पाजेब चुरा लिये। तीसरी घटना गांव के बाहर स्थित भाकियू नेता पुष्कर सैनी के आश्रम में हुई। पुष्कर के पिता नकलीराम ने अपने खेत में ही आश्रम बना रखा है, जिसमें उन्होंने देवी मंदिर का निर्माण किया हुआ है। चोरों ने आश्रम से करीब 15 हजार रुपये की नकदी व कंबल आदि चोरी कर लिया। चोर आश्रम में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए थे। घटना को अंजाम दे रहे चोरों ने अपने चेहरे नकाब से ढक रखे है। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत मौके पर पहुंचे थे। बाद में फॉरेंसिक टीम भी गांव में पहुंच गई और घटना से जुड़े साक्ष्य एकत्र किए थे।एसपी शामली रामसेवक गौतम भी गाँव में पहुंचे थे और पीड़ित ग्रामीणों को शीघ्र ही घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया था। चोरी की इन घटनाओं का खुलासा न होने पर आज भाकियू जिला अध्यक्ष कपिल खाटियान के नेतृत्व में भाकियू कार्यकर्ताओ की एक मीटिंग गाँव पंजीठ में स्थित आश्रम पर आयोजित हुई जिसमें चोरी की घटनाओं का खुलासा न होने पर भाकियू ने आगामी 21 नवंबर को कोतवाली कैराना पर धरना-प्रदर्शन करने की रणनीति बनाई। साथ ही कोतवाली पहुंचकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत को 21 नवंबर की प्रातः 11 बजे कोतवाली में धरना- प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।भाकियू युवा जिलाध्यक्ष आशीष चौधरी ने कहा कि एडीजी कार्यालय,एसपी ऑफिस व लखनऊ में एक साथ धरना प्रदर्शन किया जाएगा।उन्होंने कहा कि पुलिस को घटनाओं का खुलासा करने के लिए पूर्व में दिए गए अल्टीमेटम की समयावधि समाप्त हो गई है। इस दौरान इनाम चौधरी, गय्यूर चौधरी,पूर्व प्रधान रविन्द्र सिंह,पहल सिंह, मीडिया प्रभारी नवाब बागबां, विनय राठी, मेहरदीन चौधरी सहित अन्य भाकियू कार्यकर्ता मौजूद रहे।

साहब!चोरी का खुलासा कर दो

झाड़खेड़ी में अवधेश कुमार के यहाँ अज्ञात चोरों द्वारा लाइसेंसी बंदूक सहित अन्य कीमती आभूषण व लाखों की नकदी चोरी की गई थी। तीन माह बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। पीड़ित ने कहा कि साहब चोरी का खुलासा कर दो काफी समय बीत चुका है।
इन्होंने कहा, चोरी की घटनाओं के खुलासे के पुलिस टीम के साथ- साथ एसओजी टीम लगी हुई है,जल्द ही खुलासा किया जाएगा: बिजेंद्र सिंह रावत, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कैराना।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text