Breaking
Thu. Jul 31st, 2025

जम्मू कश्मीर पुलिस ने युवक को दबोचा

By News Desk Nov 20, 2024
Spread the love

साइबर अपराध से जुड़े मामले में की गई गिरफ्तारी, न्यायालय में पेश करने के बाद रिमांड पर लेकर युवक को अपने साथ ले गई जम्मू पुलिस

अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी

कैराना/शामली। श्रीनगर जम्मू कश्मीर पुलिस ने साइबर अपराधी की तलाश में कस्बे के मोहल्ला अफगनान में छापेमारी करके एक युवक को हिरासत में ले लिया। बाद में युवक को न्यायालय में पेश किया गया और न्यायालय से रिमांड प्राप्त कर श्रीनगर पुलिस युवक को अपने साथ ले गई। मंगलवार की प्रातः श्रीनगर जम्मू कश्मीर के साइबर थाना से इंस्पेक्टर रियाज़ व शौकत के नेतृत्व में पुलिस टीम कैराना कोतवाली पहुँची,जहाँ टीम ने आमद दर्ज कराने के पश्चात स्थानीय पुलिस के सहयोग से कस्बे के मोहल्ला अफगनान में साइबर अपराधी की तलाश में छापेमारी की। श्रीनगर जम्मू कश्मीर पुलिस ने मौके से गौरव कुमार पुत्र जयपाल को हिरासत में ले लिया। बाद में उसे कैराना स्थित न्यायालय में पेश किया गया। श्रीनगर पुलिस ने न्यायालय से रिमांड प्राप्त कर लिया और पकड़े गए युवक को अपने साथ श्रीनगर जम्मू कश्मीर ले गई। बताया जाता है कि श्रीनगर जम्मू कश्मीर में करोड़ों के साइबर क्राइम को अंजाम दिया गया था और इस साइबर क्राइम में पकड़े गए युवक के बैंक एकाउंट का प्रयोग किया गया था,जिसके बाद से ही जम्मू कश्मीर पुलिस सक्रिय हो गई थी और युवक की तलाश में जुट गई थी। लोकेशन ट्रेस करके जम्मू पुलिस कैराना तक आ पहुँची और अपराधी को गिरफ्तार करने में कामयाब हो गई।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text