Breaking
Thu. Jul 31st, 2025

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई महाराजा सुहेलदेव स्मृति न्यास समिति की बैठक

By News Desk Nov 19, 2024
Spread the love


अतुल्य भारत चेतना
सूरज कुमार तिवारी

बहराइच। शनिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में महाराजा सुहेलदेव स्मृति न्यास समिति की प्रधान ट्रस्टी/अध्यक्ष/जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में न्यास समिति की बैठक सम्पन्न हुई। मा. मुख्यमंत्री घोषणान्तर्गत राज्य योजना वर्ष 2020-21 के अन्तर्गत चित्तौरा झील के तट पर स्थित महाराजा सुहेलदेव स्मारक स्थल के पर्यटन विकास एवं जीर्णाेद्धार हेतु कराये गये कार्यों के सम्बन्ध में सी.एण्ड डी.एस. यूनिट 44 एवं उ.प्र. जल निगम, अयोध्या द्वारा पूर्ण कराये गये कार्यों के सम्बन्ध में सम्ब्न्धित अभियन्ता द्वारा प्रस्तुतीकरण प्रस्तुत किया गया।
प्रश्नगत योजना के प्रभावी संचालन व रखरखाव के दृष्टिगत पर्यटन निदेशालय, उ.प्र. द्वारा नामित सक्षम/अनुभवी फर्म कन्सलटेन्सी फर्म के.पी.एम.जी. कन्सलटेन्सी की लखनऊ से आयी प्रतिनिधि लिप्सा साहू द्वारा स्मारक स्थल पर पूर्ण कराये गये कार्यों संचालन एवं रख-रखाव हेतु कन्सलटेन्सी फर्म द्वारा तैयार गये आर.एफ.पी./आर.एफ.क्यू. का प्रस्तुतीकरण महाराजा सुहेलदेव स्मृति न्यास, समिति के समक्ष प्रस्तुतीकण किया गया। प्रस्तुतीकरण के दौरान समिति के सदस्यों की ओर से संशोधन हेतु प्राप्त सुझावों के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि संशोधित आर.एफ.पी./आर.एफ.क्यू. पर्यटन सूचना अधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की जाये।
योजनान्तर्गत पूर्ण कराये गये कार्यों को हैण्डओवर करने के सम्बन्ध में पर्यटन सूचना अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला स्तरीय समिति के निरीक्षण में पायी गयी कमियों को कार्यदायी संस्था द्वारा दूर कर दिया गया है।

डीएम ने निर्देश दिया कि एक बार पुनः जनपद स्तरीय समिति से स्थलीय निरीक्षण कराकर पयर्टन सूचना अधिकारी हैण्डओवर कर लें तदोपरान्त पर्यटन निदेशालय से मार्गदर्शन प्राप्त करते हुए महाराजा सुहेलदेव स्मृति न्यास, को हैण्डओवर करने की कार्यवाही पूर्ण की जाय। सुहेलदेव स्मारक समिति, बहराइच द्वारा अति विशिष्ट अतिथि गृह का नाम वीरेन्द्र विक्रम सिंह के नाम पर रखे जाने पर चर्चा के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि पर्यटन विभाग से मार्गदर्शन प्राप्त होने पश्चात महाराजा सुहेलदेव स्मृति न्यास समिति द्वारा सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के अनुसार कार्यवाही की जाय।
इस अवसर पर महाराजा सुहेलदेव स्मृति न्यास के उपाध्यक्ष यशवेन्द्र विक्रम सिंह, सीडीओ मुकेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, एसडीएम सदर राकेश मौर्या, एक्सीयन पीडब्ल्यूडी प्रान्तीय खण्ड, वरिष्ठ कोषााधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, पर्यटन सूचना अधिकारी सहित सीएनडीएम के अभियन्ता व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text