अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी
कैराना/शामली। सहारनपुर अपर आयुक्त के नेतृत्व में विभिन्न विभागों की संयुक्त टीम मीट प्लांट पर जाँच को पहुँची और शिकायतकर्ताओं के मकानों का निरीक्षण करने के बाद मौके से पानी के सैंपल लिए गए।इस दौरान कमिश्नर ने फैक्ट्री संचालक को व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कड़ी हिदायत दी। संयुक्त टीम की छापेमारी से मीट प्लांट के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।सोमवार को सहारनपुर अपर आयुक्त रमेश यादव अन्य विभागों की टीम के साथ कैराना -कांधला रोड पर स्थित मीट प्लांट पर जांच को पहुँचे। बताया जाता है कि कस्बे के मोहल्ला दरबारखुर्द रेतेवाला निवासी तथा भारतीय जनता पार्टी के मत्स्य प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष धन्नीराम कश्यप व मोहल्ले के कई लोगो ने सहारनपुर पहुँचकर मंडलायुक्त से मीट प्लांट की शिकायत की थी। शिकायतकर्ताओं का आरोप था कि मीट प्लांट के कारण आसपास के इलाके में प्रदूषण फैल रहा है और भूजल भी दूषित हो रहा है, जिस कारण लोग हेपेटाइटिस-सी जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं। जिसके बाद मंडलायुक्त के नेतृत्व में संयुक्त टीम मीट प्लांट पर पहुँची,जहाँ टीम ने सबसे पहले फैक्ट्री के बराबर में स्थित इन्तिज़ार पुत्र इज़हार के मकान का निरिक्षण किया जो फैक्ट्री के पानी की सीलन की वजह खस्ता हालत में हो चुका है।उसके बाद टीम मीट फैक्ट्री के कार्यालय में पहुँची, जहां लगे सीसीटीवी कैमरे की गहनता के साथ जाँच की और संचालक को वय साथ दुरुस्त करने के कड़े निर्देश दिए। इसके बनफ अपर आयुक्त ने मीट फैक्ट्री का निरीक्षण किया।साथ ही संचालक से दूषित पानी की निकासी के बारे में जानकारी एकत्रित की। संचालक द्वारा टीम को बताया गया कि पाइप लाइन के माध्यम से पानी को खेतों में सप्लाई किया जाता है। इसके बाद टीम फैक्ट्री से दूर उस स्थान पर पहुँची, जहाँ ज़मीन में दबी पाइप लाइन के ज़रिए पानी को खेतों में ड्रॉप किया जा रहा था। टीम मौके पर पहुँची तो वहाँ एक बूंद भी पानी नही था,जिसके बाद अपर आयुक्त ने कड़ी नाराजगी जाहिर की और व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिए। साथ ही सीसीटीवी की एक माह की फुटेज पैन ड्राइव में करके उपलब्ध कराने,मौके पर मौजूद पशु चिकित्सकों से पशुओं की संख्या पूछने व मीट फैक्ट्री में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। टीम में एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, क्षेत्रीय अधिकारी उत्तर-प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, मुजफ्फरनगर तथा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आदि मौजूद रहे।





पानी के सैंपल जाँच को भेजे
मीट फैक्ट्री में अपर आयुक्त के नेतृत्व में जाँच को पहुँची टीम ने मीट प्लांट के पीछे गली में हनीफ पुत्र हबीब के मकान से पानी का सैंपल लिया,जिसे जाँच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि फैक्ट्री संचालक द्वारा ब्लड को ज़मीन में उतारा जा रहा है, जिससे पानी दूषित हो रहा है। जांच के बाद ही सत्यता का पता चल पाएगा।