Breaking
Mon. Jul 28th, 2025

लाड़ली बहना योजना, CM डॉक्टर मोहन यादव का ताजा बयान, बोले- कांग्रेसी पीटते है छाती, चर्चाओं में कौन…! कहीं ये बड़ी बात

By News Desk Nov 19, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
मोहम्मद शरीफ कुरैशी

मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के लाड़ली बहना योजना की गूंज दूसरे प्रदेशों में जोरों से सुनाई दे रही है। सीएम डॉ. मोहन यादव सोमवार को चुनावी प्रचार में महाराष्ट्र पहुँचे थे। जहाँ उन्होंने कहा कि, लाडली बहना योजना हमारे सनातन धर्म की उस भावना की प्रतीक है, जिसमें हम मातृशक्ति को सम्मान देते हैं। दुनिया में 200 से ज्यादा देश हैं, लेकिन हम अपने देश को अपनी माता मानते हैं, और भारतमाता की जय बोलते हैं। नवग्रहों में सिर्फ पृथ्वी को ही धरती माता कहा जाता है।

सीएम मोहन बोले- बहनों के खाते में पैसे पहुंचते हैं, तो कांग्रेसी छाती पीटते हैं-

सीएम मोहन यादव ने कहा कि, हमारे भगवानों के नामों में भी चाहे राधे कृष्ण कहें या सीताराम, सभी में पहले माता का नाम आता है। डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हम मातृशक्ति का सम्मान करते हैं, बहनों के खातों में जब पैसे डालते हैं, तो कांग्रेस के लोग छाती पीटते हैं। वो कहते हैं अरे क्यों दे रहे हो, क्यों पैसे बर्बाद कर रहे हो। लेकिन माता-बहनों को दिया हुआ कोई भी पैसा बेकार नहीं जाता। एक-एक पैसे का सदुपयोग होगा। लेकिन वही पैसा अगर उन हाथों में जाएगा जो हमेशा जनता पर डाका डालते रहे हैं, जनता को लूटते रहे हैं, तो जरूर बर्बाद होगा।

कांग्रेस लगातार कर रही पैसे बढ़ाने की मांग-

कांग्रेस के पीसीसी चीफ जीतू पटवारी लगातार लाड़ली बहनों की मासिक किस्त 3000 हजार रूपए करने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर हेमंत कटारे भी कई बार सरकार से आग्रह कर चुके हैं कि लाड़ली बहनों के पैसे बढ़ाकर 3000 हजार रुपए कर दिए जाए।

आखिर इतनी चर्चाओं में क्यों रहती है लाड़ली बहना योजना-

लाड़ली बहना योजना की शुरुआत तत्कालीन शिवराज सिंह चौहान सरकार ने चुनाव ने विधानसभा चुनाव 2023 से पहले की थी। विधानसभा चुनावों में बीजेपी की सत्ता में वापसी कराने वाली लाड़ली बहना योजना ही थी। राजनीतिक विश्लेषक तो यहाँ तक बताते हैं कि अगर लाड़ली बहना योजना न होती बीजेपी केंद्र में भी सरकार न बना पाती। वजह साफ थी कि जहां भाजपा-संघ की अंदरूनी रिपोर्ट तक कह चुकी थी कि कांग्रेस एमपी में अपनी सरकार बनाने जा रही थी, लेकिन लाड़ली बहनों के मूड को न कांग्रेस भांप पाई, न बीजेपी, न सर्वे एजेंसियां और नतीजे आए तो सब चौंक गए। यही वजह है कि लाड़ली बहना योजना इतनी खास है। बीजेपी भी बखूबी जानती है कि सत्ता वापसी का रास्ता सिर्फ और सिर्फ लाड़ली बहनों के हाथ में ही है। इसलिए प्रदेश से जुड़े बीजेपी नेता अपने बयानों में लाड़ली बहना का जिक्र जरूर करते हैं। बीते दिन ही केंद्रीय मंत्री और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महाराष्ट्र में मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना योजना को लेकर कई बड़ी बात कही थी। उन्होंने कांग्रेस के ऊपर आरोप लगाया था कि, लाड़ली बहना योजना बनी मध्य प्रदेश की धरती पर उसी लाड़ली बहना योजना का कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में विरोध किया। बोल गए रोको…रोको…. रोको। मैंने कहा मामा को दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text