Breaking
Tue. Jul 29th, 2025

उपलब्धि सरोकार : रतलाम के डॉक्टर लक्ष्मीनारायण पांडेय मेडिकल कॉलेज में हुआ प्रथम दीक्षांत समारोह, 120 विद्यार्थी बन गए चिकित्सक

By News Desk Nov 17, 2024
Spread the love

कैबिनेट मंत्री के हाथों एमबीबीएस की उपाधि प्राप्त कर खुशी से झूम उठे विद्यार्थी

आप सभी आगे चलकर करेंगे कॉलेज का नाम रोशन : कैबिनेट मंत्री

इनके योगदान को बताया महत्वपूर्ण

प्रथम डीन डॉक्टर दीक्षित ने डाला उपलब्धियां पर प्रकाश

अतुल्य भारत चेतना
मोहम्मद शरीफ कुरैशी

रतलाम । रतलाम के शासकीय डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय मेडिकल कॉलेज का प्रथम दीक्षांत समारोह रविवार को संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रथम बैच के 120 विद्यार्थी समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप के हाथों अपनी एमबीबीएस की उपाधि प्राप्त कर खुशी से झूम उठे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री काश्यप ने कहा कि यहां आपके जीवन का निर्माण हुआ है। आप आगे चलकर इस कॉलेज का नाम रोशन करेंगे। विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वह अपने जीवन में सदैव सेवा का भाव रखें। मेडिकल कॉलेज ने अल्प समय में एक प्रतिष्ठा और ऊंचाइयां प्राप्त की है जो हमारे लिए गर्व की बात है। यह कॉलेज हमारे अंचल में एक सौभाग्य है। इसके निर्माण से लेकर अब तक की उपलब्धियां के पीछे एक लंबा समर्पण रहा है।

यह थे विशेष रूप से मौजूद

विशिष्ट अतिथि के रूप में पद्मश्री डॉ. लीला जोशी, मेडिकल कॉलेज के प्रथम डीन तथा वर्तमान में इंदौर शासकीय मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित, महापौर प्रहलाद पटेल, मनोहर पोरवाल, गोविंद काकानी, हेमंत राहोरी, रतलाम मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. अनीता मुथा, कॉलेज के प्राध्यापक, विद्यार्थी तथा उनके परिजन मौजूद रहे।

इनके योगदान को बताया महत्वपूर्ण

मंत्री काश्यप ने मेडिकल कॉलेज के निर्माण एवं उपलब्धियां में कॉलेज के प्रथम डीन डॉ. संजय दीक्षित, महापौर पटेल, पद्मश्री डॉ. लीला जोशी, समाजसेवी काकानी आदि व्यक्तियों के योगदान को महत्वपूर्ण बताया।

प्रथम डीन डॉक्टर दीक्षित ने डाला उपलब्धियां पर प्रकाश

इस अवसर पर कॉलेज के प्रथम डीन डॉ. संजय दीक्षित ने कॉलेज के निर्माण से लेकर अब तक की उपलब्धियो पर प्रकाश डाला। डॉ. दीक्षित ने कहा कि कॉलेज के प्रथम दीक्षांत समारोह के अवसर पर वे आत्मीय प्रसन्नता से ओत्प्रोत है। उन्होंने प्रथम बैच विद्यार्थियों को भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। कॉलेज की डीन डॉ. अनीता मुथा ने रतलाम मेडिकल कॉलेज की प्रगति, उपलब्धियां एवं उसमें योगदान देने वाले व्यक्तियों का जिक्र किया।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text