Breaking
Thu. Jul 31st, 2025

अन्तर्राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

By News Desk Nov 17, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
उमेश शेंडे

बालाघाट। शासकीय महाविद्यालय लालबर्रा में शनिवार को वरिष्ठ प्राध्यापक सुमन बरवा की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. देवराज चैरे ने सहिष्णुता को भारतीय परंपरा के साथ जोड़ते हुए बताया की हम नैतिकता का पालन कैसे करे, नैतिकता कैसे बनाये रखे, यह हमारी परंपरा हमें सिखाता है। वहीं सहायक प्राध्यापक डाॅ. निर्मल कीर्ति गेडाम ने अपने उद्बोधन में बताया की किस प्रकार हम अपने भारतीय परंपरा का निर्वहन करते हुए आगे बढ़ सकते है और साथ-साथ अपने परंपरा को आगे बढ़ा सकते है।

कार्यक्रम में भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन संदीप चैरसिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रभारी नरेश सौलखे द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त महाविद्यालय स्टाफ, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों का सहयोग सराहनीय योगदान रहा।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text