अतुल्य भारत चेतना
शिवशंकर जायसवाल
कटघोरा/कोरबा। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्राचार्य डॉ प्यारे लाल आदिले के आदेशानुसार बाल दिवस के अवसर पर गोद ग्राम में जाकर लोक नृत्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सुआ नृत्य किया एवम लोगों को अपने राज्य के सांस्कृतिक लोक कला को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया ।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 167 के गोदग्राम रामपुर के धनुहार पारा में 50 स्वयं सेवकों ने जाकर चौक चौराहे मंच पर सुआ नृत्य किया एवम लोगों को जागरूक करते लोक नृत्य कर बाल दिवस मनाया गया। प्रोग्राम आफिसर के दिवाकर ने स्वयं सेवकों को जानकारी देते कहा कि हमारे राज्य की लोक नृत्य सुआ करमा ददरिया है न की गरबा और डांडिया हमें अपने राज्य के लोक नृत्य को भी बढ़ावा देने की जरूरत है तथा स्वयं सेवकों बोला कि इसे बढ़ावा देने लोगो को जागरूक करे रासेयो प्रभारी प्रो चंद्रकली अनंत ने भी स्वयं सेवकों को लोक नृत्य सुआ करमा ददरिया करने की अपील की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सी एस रात्रे, आर जी यादव,निधि जायसवाल,जी लता कंवर, दुर्गेश महिपाल, सुनील जायसवाल, धर्मेंद्र, माधुरी के साथ महाविद्यालय सलाहकार समिति के सदस्य सुरज लहरे स्वयं सेवक सुजाता सिंह, अंशु स्रोते, अनुपमा, संजू यादव, दिलीप कुमार, कुसुम, लक्ष्मी कंवर, वंदना यादव, पुष्पा, अमृता, मधु,रोशनी, पूनम, रितु तंवर, मालती, जसमीता, विकास कुमार, संजय सिंह, कृष्णा आर्मो, निलेश कुमार,संत कुमार, सम्मल सिंह, मनोज कुमार उपस्थित रहे।