अतुल्य भारत चेतना
रईस
बाबागंज, बहराइच। ब्लाक नवाबगंज के इलाके में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर ब्लाक अध्यक्ष बजरंग कुमार पटेल के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने ब्लाक मुख्यालय पर किसान पंचायत का आयोजन किया तथा खंड विकास अधिकारी को समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष बजरंग कुमार पटेल, नेता राम वर्मा, चंद्रभान, स्वामी दयाल वर्मा, उदय प्रकाश पाठक सहित सहित दो दर्जन कार्यकर्ताओं ने इलाके में सरकारी बीज की अनुपलब्धता को दर्शाते हुए मांग किया है, कि सरकारी गोदाम पर रेट लिस्ट, बीज किस्म की उपलब्धता की सूची लगवाई जाए। उमरिया गाँव में डामर रोड से प्राइमरी स्कूल तक कच्ची रोड पर पुलिया बनवाया जाए। नवाबगंज ब्लाक में काफी दिनों से सहकारी समिति पर हैंडपंप खराब है, जिसको ठीक कराया जाए। रवि की बुवाई चल रही है, डीएपी अभी समिति पर नहीं है पहुंचाई जाए। राजकीय कृषि बीज भंडार पर गेहूं के बीजो वितरण कराया जाय। जिससे सभी किसानों को लाभ मिल सके।