Breaking
Tue. Jul 29th, 2025

मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश मेहतेले ने आज नगर पालिका क्षेत्र की सफाई व्यवस्था की समीक्षा बैठक की

By News Desk Nov 11, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
शैलेश सेन

सागर, खुरई। आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए,मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश मेहतेले ने सभी को पिछले वर्षों में स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर परिणाम की शुभकामनायें दीं,एवं इस वर्ष भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया उन्होंने उपस्थित अधिकारियों सुपरवाइजरों एवं संबंधितों ये कहा की नगर में सफाई व्यवस्था रखते हुए स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन हमें करना है,इसलिए सभी सर्वेक्षण से संबंधित समस्त कर्मचारी अधिकारी प्राथमिकता से इस योजना पर कार्य करें कार्यों में लापरवाही ना बरतने,सभी शिकायतों एवं सार्वजनिक स्थलों पर नियमित सफाई व्यवस्था को संचालित करने,जैसे अनेकों महत्वपूर्ण विषयों पर आवश्यक निर्देश दिए। वहीं जानकारी देते हुए स्वच्छता अभियान के नोडल अधिकारी एवं उपयंत्री शैलेंद्र सिंह ने बताया की हमारी समस्त टीम स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में बेहतर प्रदर्शन के लिए तत्पर है,कई विषयों पर किया जा रहा है,जिसमें वार्डों की सफाई व्यवस्था,स्मारकों के रखरखाव,जल स्त्रोतों की सफाई,पार्कों एवं सार्वजनिक स्थलों की सफाई व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यों को नियमित रूप से संचालित किया जा रहा है,साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए तत्परता से व्यवस्थाओं में सुधार सहित मॉनिटरिंग की जा रही है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text