अतुल्य भारत चेतना
शिवशंकर जायसवाल
झांसी। शिवहरे समाज समिति, जनपद झांसी के तत्वाधान में कल्चुरी शिवहरे परिवार का दशहरा मिलन समारोह श्रीमुन्नालाल महाजन धर्मशाला झांसी, में बड़े ही हर्षोल्लास साथ समिति के अध्यक्ष विष्णु शिवहरे एडवोकेट की अध्यक्षता में एवं संरक्षक मंडल श्री निहालचंद शिवहरे जी, पी. एन. शिवहरे जी, राधे कृष्ण शिवहरे जी, लक्ष्मी नारायण शिवहरे जी के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में, भगवान सहस्त्रबाहु जी के पूजन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई एवं स्वल्पाहार के बाद पारंपरिक रूप से सभी स्वजातीय बंधुओं ने एक दूसरे को दशहरे का पान खिलाकर आपस में गले मिले और शुभकामनाएं दी, इस अवसर पर संगठनमंत्री नरेंद्र शिवहरे, कोषाध्यक्ष गणेश प्रसाद शिवहरे, संदीप चौकसे, रोहित शिवहरे, महेश चन्द शिवहरे (आगरा), रवि प्रकाश शिवहरे, गिरीश शिवहरे, गौरव शिवहरे, जीतू शिवहरे (नेता जी), मोनू शिवहरे, अवधेश शिवहरे, दिलीप शिवहरे, प्रेमनारायण शिवहरे, सुरेश कुमार शिवहरे, विनोद शिवहरे, नवीन शिवहरे, आशीष शिवहरे, अमित शिवहरे, सौरभ शिवहरे, रिंकू शिवहरे की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का संचालन महासचिव नीरज शिवहरे जी ने किया एवं अंत में सभी स्वजातीय बंधुओं का, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल गुप्ता जी ने आभार व्यक्त किया।