अतुल्य भारत चेतना
शिवशंकर जायसवाल
कटघोरा/कोरबा। अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन गगन होटल में में 19 अक्टूबर 2024 को संपन्न हुआ। कार्यक्रम में करवा चौथ का थीम रखा गया, जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिए।महिलाओं का खेलकूद का कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में सभी को ग्रीन साड़ी का थीम दिया गया था ।
सभी अपने थीम को फॉलो करते करवा चौथ का त्योहार मनाने के लिए निर्मला अग्रवाल अखिल मारवाड़ी महिला सभा अध्यक्ष कटघोरा द्वारा आव्हान कि गई एवं कहा कि प्रतिवर्ष कार्यक्रम मनाया जाता है। इस वर्ष करवा चौथ के बारे में कार्यक्रम की रूप रेखा बताई गई, जिसमें समाज की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिए। करवा चौथ त्योहार में पति की लंबी उम्र के लिए मनाया जाता है । कार्यक्रम में सुधा सिंघानिया,आशा अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, ललिता अग्रवाल, किरण अग्रवाल बिमला अग्रवाल, कौशल्या अग्रवाल , धनोदिया धनोदिया,शांति मित्तल, सुजाता अग्रवाल, पुष्पा मित्तल, सरोज अग्रवाल, मुन्नी अग्रवाल, सुमित्रा अग्रवाल, शकुन अग्रवाल,सुमित्रा अग्रवाल, शकुंतला अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, उषा अग्रवाल, सुधा गर्ग,अर्चना अग्रवाल के अलावा काफी संख्या में समाज महिला उपस्थित रही।