Breaking
Fri. Aug 1st, 2025

सपा नेता और कार्यकर्ताओं ने मनाई, डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती

By News Desk Oct 17, 2024
Spread the love

राष्ट्रधर्म के सच्चे सार्थक के रूप मे मिसाइल मैन एक मिशाल : राशिद मलिक

अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी

जलालाबाद/शामली। समाजवादी पार्टी द्वारा प्रदेशभर मे भारत सरकार के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम का 93 वां जन्मदिवस राष्ट्रधर्म की एकता दिवस के रूप मे राशिद मलिक ( जिला सचिव पिछड़ा वर्ग सपा शामली ) के आवास पर सपा कार्यकर्ताओ द्वारा मनाया गया, जिसमें रविन्द्र प्रधान जोगी ने कहा की पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की छवि छोटे छोटे बच्चों मे आत्मप्रेणा श्रोत से भरी होती है, जोकि अपने देश के लिए साइंटिस्ट, इंजीनियर, डॉक्टर आदि बनने की चाहत डा. कलाम साहब को रखकर होती है। मो. हम्माद (नगर अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग ) ने स्व. डा. अब्दुल कलाम आज़ाद के कार्यकाल को भारत के सुनहरे भविष्य की युवाओं द्वारा एक अटूट ताकत को नये भारत की नई ऊंचाई के रूप मे विख्यात बताया। सपा नेता राशिद मलिक ने डा. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम को सर्वधर्म सर्वगुण राष्ट्रधर्म के सच्चे सार्थक बताया, जिन्होंने अपना सारा जीवन वैज्ञानिक पद्धति पर चलकर भारत सरकार को अनेकों, उपकरण, मिसाइल बनाकर भारत देश का पूरे विश्व मे नाम रौशन कर खुद मिसाइल मैन के नाम से एक मिसाल के रूप मे स्थापित हो गये है, सपा नेताओं द्वारा पूर्व राष्ट्रपति / वैज्ञानिक भारत रत्न डा. अब्दुल कलाम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर राशिद मलिक ने जन्म दिवस पर वृक्षारोपण कर बच्चों को मिठाई वितरित की, इस अवसर पर मेहरद्दीन सैफी, लियाकत मलिक, समीर मंसूरी, दानिश कुरैशी, इस्लाम उर्फ़ लिल्ला मलिक, लियाकत मलिक, यासीन अली, उस्मान मलिक, रियासत मलिक, शौकीन मलिक, धर्मवीर,रविन्द्र सैनी, शौकीन अब्बाशी, यूनुस मलिक, फैसल मलिक, शाहिद मलिक,इरफान मलिक आदि नगरवासी मौजूद रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text