Breaking
Wed. Jul 30th, 2025

अतिथि शिक्षकों द्वारा राष्ट्रपति व राज्यपाल के नाम ज्ञापन

By News Desk Oct 7, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
समंदर सिह राजपूत

सरदारपुर/धार। आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ सरदारपुर ने तहसीलदार बामनिया को राष्ट्रपति व राज्यपाल के नाम सोप ज्ञापन मैं बताया कि 02 अक्टूबर 2024 को गाँधी जयंती के अवसर पर भोपाल में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे अतिथि शिक्षकों पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिस प्रशासन की जाँच कर उचित कार्यवाही कर हमारी जायज माँगो को जल्द पूरा करे तथा मध्यप्रदेश के अतिथि शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित करने हेतु 02 सितंबर 2023 को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अतिथि शिक्षक महापंचायत भोपाल में आयोजित कर अनेक घोषणाएं की थीं। उनकी घोषणानुसार कार्यनुभव और वरिष्ठता के आधार पर गुरुजियों की तर्ज विभागीय परीक्षा, वार्षिक अनुबंध, सीधी भर्ती में 50% प्रतिशत आरक्षण और बोनस अंक देकर नियमित करने की घोषणा की थी। किन्तु एक वर्ष बाद भी आज दिनाँक तक आदेश जारी नहीं हुए। ततपश्चात आदेश जारी कराने सैकड़ों बार शासन प्रशासन से आवेदन निवेदन कर चुके हैं। उसके बाद भी आदेश जारी नही होने पर 10 सितंबर 2024 को भोपाल में हजारों की संख्या में एकत्रित होकर सांवेधानिक रूप से अपनी बात रखने का प्रयास किया गया। जिसके बाद 11 सितंबर 2024 को वल्लभ भवन मंत्रालय में शासन प्रशासन तथा अतिथि शिक्षक प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक हुई जिसमें कुछ तात्कालिक मांगों पर सहमति बनी थी। उसके बाद भी आदेश जारी नही होने पर पुनः बीस दिन बाद दिनाँक 02 अक्टूबर 2024 को प्रदेश भर के अतिथि शिक्षक शांतिपूर्ण तरीके से वचन निभाने का आग्रह भोपाल के तुलसी नगर अंबेडकर पार्क पर अपनी मांगों को लेकर शान्ति पुर्व मागै मांग रहे थे तभी। पुलिस प्रशासन ने रात्रि लगभग 08 बजे स्ट्रीट लाइट बंद करके बिना किसी चेतावनी के बर्बरता पूर्ण व्यहवार के साथ गालीगलौच करते हुए अतिथि शिक्षक भाई-बहिनों पर लाठीचार्ज कर जमकर पिटाई की जिसमें कई दर्जन अतिथि शिक्षकों को गम्भीर चोटें आई है। जिस के बाद प्रदेश अध्यक्ष के. सी. पवार, प्रदेशमहासचिव सन्तोष कहार, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बी.एम. खान, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश जोशी सहित अन्य 250 अतिथि शिक्षक/शिक्षिकाओं पर झूठी एफआईआर दर्ज की गई है जो अत्यंत घोर निंदनीय घटना है। तथा मांग करते हैं कि
प्रदेश पदाधिकारीयों सहित अन्य 250 अतिथि शिक्षक/शिक्षिकाओं पर पर हुई झूठी एफआईआर निरस्त कराते हुए उपरोक्त मामले का संज्ञान लेकर पुलिस प्रशासन पर उचित कार्यवाही करे तथा एक सप्ताह के अंदर झूठी एफआईआर तत्काल वापस नहीं ली गई तो हम संपूर्ण मध्य प्रदेश में आमरण अनशन और जेल भरो आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन और प्रशासन की होगी। जिस दौरान ब्लाक अध्यक्ष रतन लाल मारु, जिला अध्यक्ष अशोक कुमार पुरोहित, धर्मेन्द्र राठौर, दीपमाला अग्निहोत्री, जितेन्द्र ठाकुर, सुशिला प्रजापत, आरती मुलेवा, शांता सोलंकी, दिनेश चोयल रतन चौहान आदि अतिथि शिक्षक मौजूद रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text