Breaking
Wed. Jul 30th, 2025

संभागीय परिवहन अधिकारी ने डग्गामार बसों के विरुद्ध अभियान चलाया

By News Desk Oct 5, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
रईस

बहराइच। संभागीय परिवहन अधिकारी की ओर से शनिवार को जिले में डग्गामार बसों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। जिसमें तीन बसों को परमिट उल्लंघन की शर्त पूरी न करने पर सीज कर दिया गया। जबकि तीन लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। जिले के पयागपुर क्षेत्र से दिल्ली जा रही बस लखनऊ में दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी। जिसमें एक यात्री की मौत हो गई थी। इसको देखते हुए शनिवार आरटीओ प्रवर्तन की ओर से जांच अभियान चलाया गया। संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन ओपी सिंह ने बताया कि परमिट शर्तों को पूरा न करने पर तीन बस सीज कर दी गई है। इनमें दो बस रूपईडीहा और एक बस नानपारा में सीज की गई है। उन्होंने बताया कि तीनों बस पर तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि सीज बसों में एक इलाहाबाद, एक गुजरात और मेरठ की है। बताया कि डग्गामार बसों के विरुद्ध इसी तरह अभियान चलाया जाएगा।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text