सीनियर वर्ग में छिंदवाड़ा ब्लाक तो जूनियर वर्ग में मोहखेड़ ब्लाक रहा प्रथम स्थान पर
जिले से चार मोगली मित्रो को जाने का सुअवसर मिलेगा पेंच नेशनल पार्क
अतुल्य भारत चेतना
हर्षा बनोदे
छिंदवाड़ा। जिला स्तरीय मोगली बाल उत्सव गुरुवार 3 अक्टूबर 24 को जिला शिक्षा अधिकारी जी एस बघेल के मार्गदर्शन में एवम शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य अवधूत काले के संयोजन में संपन्न हुई। जिला स्तरीय मोगली बाल उत्सव क्विज में जूनियर एवम सीनियर की क्रमश 11 टीमों से 5 राउंड में पर्यावरण ,वन एवम वन्य जीवों पर आधारित आडियो वीडियो राउंड में प्रश्नोत्तरी से क्विज,मास्टर धीरेंद्र दुबे ने प्रभावी तरीके से क्विज में ब्लाक वाइज टीमों का ज्ञान परखा एवम पांचों राऊंड में सर्वाधिक सही उत्तर देने बाली टीम को प्रथम स्थान प्राप्त करने बाली टीम घोषित की । सीनियर वर्ग में सर्वाधिक सही प्रश्नों का उत्तर देने पर प्रथम स्थान पर छिंदवाड़ा ब्लाक की टीम रही जिसमे शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा के भावेश वर्मा,और श्रुति धारे रही तो जूनियर वर्ग में मोहखेड़ ब्लाक की टीम प्रथम रही। जिसमे निर्मल पब्लिक स्कूल शिकारपुर के आर्यमन नागले,एवम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलेवानी की स्वाति जल्बेकर रही। क्विज प्रतियोगिता में सी एम राइज के प्राचार्य अब्दुल हक खान,प्राचार्य अनिल नासेरी ,ईको क्लब के जिला नोडल अधिकारी विनोद तिवारी,शाहिद अंसारी,प्रभात सोनी,अमिता शर्मा,राजेश मंडराह और आर शिवांडे ने सक्रिय भूमिका निभाई।

ईको क्लब के नोडल अधिकारी विनोद तिवारी ने इस अवसर पर कहा की दोनो वर्ग की प्रथम विजेता टीम को राज्य स्तरीय मोगली बाल उत्सव मोगली के घर पेच नेशनल पार्क सिवनी में तीन दिन के लिए जाने का अवसर मिलेगा जिसने जंगल सफारी,ट्रेजर हंट ,नेचर ट्रेल सहित अनेकों पर्यावरणीय गतिविधियां में शामिल होने का सुअवसर मिलेगा। जिला स्तरीय मोगली क्विज के समापन पर अपने उद्बोधन में जिला शिक्षा अधिकारी जी एस बघेल ने कहा की मोगली उत्सव जैसे आयोजन से पर्यावरणीय ज्ञान तो मिलेगा ही साथ ही नेशनल पार्कों,सेंचुरी,सहित राज्य स्तरीय बाल मोगली उत्सव में अपनी प्रतिभा निखारने का सुअवसर भी आपको मिलेगा।साथ ही जैव विविधता को करीब से जानने का सुनहरा मौका मिलेगा। दिन भर चली मोगली क्विज प्रतियोगिता का समापन जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य अवधूत काले, सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य अब्दुल हक खान, ईको क्लब के जिला नोडल अधिकारी विनोद तिवारी, ने सभी टीमों के प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए शुभकामनाएं दी।