Breaking
Thu. Jul 31st, 2025

उ0 प्र0 अपराध निरोधक समिति के पदाधिकारियों ने अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण से की मुलाकात

By News Desk Sep 24, 2024
Spread the love

अपराध की रोकथाम और नशा मुक्ति और डिजिटल अपराध से संबंधित नए कानून के बारे में जागरूक करने के लिए प्रशिक्षण देने के लिए किया आग्रह

अतुल्य भारत चेतना
रईस

बहराइच। उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति जनपद बहराइच की टीम ने जिला उपाध्यक्ष शेर सिंह कशौधन एवं जिला सचिव/जेल विजिटर केशव कुमार मौर्य के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी से मुलाकात कर समिति से प्रकाशित होने वाली पुस्तिका सेवा पथ भेंट कर सम्मानित किया गया। समिति के लोगो द्वारा पुलिस लाइन के ऑडोटोरियम में समिति के वेलिंटियर को नए बने कानून के बारे में जानकारी देने, डिजिटल अपराध, नए तरीके से हो रहे फ्राड और नशा मुक्ति से सबंधित कानून के बारे में जागरूक करने हेतु प्रशिक्षण देने के लिए आग्रह किया गया जिसके बारे में उन्होंने आश्वस्त किया कि पुलिस अधीक्षक महोदया से बात करके आगामी रविवार को ये प्रशिक्षण कार्यक्रम करवाया जा सकता है।ये बहुत अच्छी सोच है।जिले के और भी इस तरह के संगठनों को चाहिए की समय समय पर इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम करते रहना चाहिए क्योंकि इस समय डिजिटल क्राइम बहुत ज्यादा हो रहे है खास कर कम पढ़े लिखे लोगो और महिलाओं के साथ ऐसा अधिक हो रहा है इसमें आम जन को जागरूक करने की आवश्यकता है और इसके लिए समाज के लोगो को आगे आना पड़ेगा।उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति का ये सराहनीय कार्य है जब कार्यशाला में ये वेलेंटियर्स प्रशिक्षित हो जायेंगे तो ये समाज में जाकर सभी को जागरूक करेंगे और इस तरह के अपराध को रोकने में बहुत आसानी होगी।इस अवसर पर समिति के विकास खंड नवाबगंज के मीडिया प्रभारी संजय गुप्ता, समिति के विकास खंड नवाबगंज के संरक्षक/सैयोजक रमेश कुमार सिंह नगर पंचायत रूपईडीहा उपाध्यक्ष इरशाद हुसैन मौजूद रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text