अतुल्य भारत चेतना
हर्षा बनोदे
छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला छिंदवाड़ा में प्रत्येक रविवार को प्रधानमंत्री ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज में एमएसडब्ल्यू, बीएसडब्ल्यू की क्लास संचालित की जाती है एवम मध्य प्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न अभियान में जन अभियान परिषद का अहम योगदान रहता है इसी क्रम में मध्य प्रदेश शासन द्वारा स्वच्छता आभियान प्रारंभ किया गया है स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ 17 सितंबर से 02 अक्टूबर के अंतर्गत कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देशन में जिले में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में म.प्र.जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक अखिलेश जैन ने आज पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा में एमएसडब्ल्यू, बीएसडब्ल्यू छात्र छात्राओं को मार्गदर्शन देते हुऐ कहा की मध्य प्रदेश शासन ने जन अभियान परिषद को स्वच्छता अभियान की विशेष जिम्मेदारी सौंपी है सभी छात्र अपनी अपनी आवंटित ग्राम पंचायत में जाकर स्वच्छता अभियान जागरुक कार्यक्रम में शामिल होकर स्वच्छता रैली नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को जानकारी देगें एवम अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे इस अवसर पर स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर परामर्शदाता विनोद तिवारी, जयप्रकाश सूर्यवंशी, तृप्ति सिंह, लता नागले, आशीष साहू एवम एमएसडब्ल्यू बीएसडब्ल्यू के छात्र छात्राए उपस्थित रहे।