अतुल्य भारत चेतना
अशोक कुमार सोनी
जरवल/बहराइच। भाकियू की मासिक पंचायत जरवल ब्लाक मुख्यालय पर सम्पन्न हुई, जिसमें किसानों और क्षेत्रीय समस्याओं पर चर्चा की गई।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत की मासिक बैठक जरवल ब्लॉक मुख्यालय पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता किसान नेता मोहनलाल वर्मा तथा संचालन रामराज सिंह ने किया।


बैठक में ग्राम पंचायत जुमेरपुर, धनराजपुर,अट्ठैसा के छुट्टा जानवरों को पकड़कर गौशाला भेजने, इंडियन बैंक और आर्यावर्त बैंक जरवल में तैनात कर्मचारियों द्वारा ग्राहकों से अभद्रता करने, बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा बच्चों व महिलाओं को वितरित किए जाने वाले पोषक आहार में कटौती करने, विकासखंड जरवल के पात्र व्यक्तियों का नाम आवास की पात्रता सूची में सर्वे करा कर शामिल करने, जरवल चीनी मिल मार्ग,जरवल उपधी मार्ग तथा चीनी मिल हंसना धंवरिया मार्ग सही करने की मांग की गई है। किसानों को संबोधित करते हुए किसान नेता मोहनलाल वर्मा ने कहा कि प्रशासन को ज्ञापन देकर किसानों की समस्याओं को बार-बार उठाया जा रहा है लेकिन प्रशासन के लोग ज्ञापन लेने के बाद कार्रवाई नहीं करते हैं, जिसे किसान यूनियन बर्दाश्त नहीं करेगी।


अगर यही हाल रहा तो किसान एक दिन अपनी मांगों के लिए अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे। एडीओ पंचायत को पांच सूत्री ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की।इस अवसर पर रामराज सिंह, पुत्ती लाल यादव ,प्रकाश चंद वर्मा, अजय कुमार वर्मा, फूलचंद वर्मा, रामकिशोर वर्मा, राम समुझ निषाद, शैलेंद्र कुमार सिंह, समर सिंह वर्मा, श्रीमती जय कला, मालती देवी, मुन्नी देवी, कृष्णावती समेत सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।
subscribe our YouTube channel


