पीएम आवास की चाभी तथा स्वीकृतिपत्र पाकर लाभार्थियो के खिले चेहरे
अतुल्य भारत चेतना
विजय कुमार
हरहुआँ/वाराणसी। मंगलवार को विकासखंड हरहुआ के सभागार में आयोजित समारोह मे बीडीओ हरहुआँ दीनदयाल ने नये चुने गये पीएम आवास के लाभार्थियो को आवास का स्वीकृतिपत्र सौंपा, साथ ही निर्मित आवासो के लाभार्थियो को आवास की चाभी भी सौंपी।
कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण दिखाते हुए प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) के चार लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान करने के साथ उनसठ लाभार्थियों जिन्होंने आवास पूर्ण किया था को चाबी वितरण कर गृह प्रवेश कराया गया।

वर्ष 24-25 में स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) के लाभार्थी पिंकी पत्नी आरिफ खान, रजिया पत्नी महबूब, कल्लू पुत्र जब्बार निवासीगण ग्राम हरहुआ तथा चंदापुर निवासी शाहजहां पत्नी जब्बार अली को स्वीकृति पत्र देकर अति शीघ्र आवास निर्माण करने का निर्देश दिया गया, तथा रेखा देवी, मीरादेवी एवम निशा देवी सहित कुल उनसठ प्रधान मंत्री आवास (ग्रामीण) पूर्ण किए लाभार्थियों को चाभी प्रदान कर गृह प्रवेश कराया गया।
इस अवसर पर बीडीओ हरहुआ दीनदयाल ने कहा कि आवास विहीनो को छत मुहैया कराने से बेहतर पीएम को उनके जन्मदिन पर कोई उपहार नही हो सकता।
ज्वाइंट बीडीओ बद्रीप्रसाद वर्मा ने कहा कि आवास विहिनो के सही और निष्पक्ष चयन हेतु ग्रामप्रधान और सेक्रेटरी भी सराहना के पात्र है।
समारोह मे एडीओ कृषि देवेन्द्र पांडेय, एडीओ आइएसबी सुनील पांडेय, प्राविधिक सहायक कृष्ण कुमार मौर्य, सीमा यादव, चंद्रबली राम,स्वाति सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।