अतुल्य भारत चेतना
राजकुमार अग्रहरि
पथरा बाजार/सिद्धार्थ नगर। सृष्टि के शिल्पी वास्तु कला के देव और कलात्मक रचनाओं में सर्वश्रेष्ठ भगवान विश्वकर्मा का प्राकट्य उत्सव पूजन हवन कर धूमधाम से मनाया गया 17 सितंबर दिन मंगलवार को विधि विधान के साथ विश्वकर्मा जयंती मनाया गया और पूजा किया गया ब्रह्मांड के इंजीनियर कहे जाने वाले भगवान विश्वकर्मा की जयंती के दिन मजदूर और मशीन पर कार्य करने वाले कामगारों ने राजगीरों ने अपने मशीनों और औजारों का पूजा किया और आज के दिन औजार या मशीन से कार्य नहीं किया इस दिन कारखाने फैक्ट्री में कलपुर्जों का पूजा किया दुकानों में भगवान विश्वकर्मा का पूजन किया गया तकनीकी क्षेत्र से जुड़े लोग भगवान विश्वकर्मा को भगवान मानते हैं और उनकी पूजा करते हैं आज के दिन कुशल कामगार जैसे कारपेंटर बिजली के उपकरण को सही करने वाले या फिर अन्य तकनीकी क्षेत्र से जुड़े लोगों ने भगवान विश्वकर्मा का पूजन अर्चन किया शास्त्रों के अनुसार भगवान विश्वकर्मा ने भगवान शंकर के त्रिशूल तथा भगवान विष्णु के सुदर्शन चक्र का निर्माण किया था इस कारण विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर शस्त्रों का भी पूजा किया जाता है पथरा बाजार स्थित विश्वकर्मा बिल्डिंग वर्क में राजकुमार विश्वकर्मा ने विधि विधान से भगवान विश्वकर्मा का पूजन करवाया और मशीनों का भी पूजन करवाया इस अवसर पर रमेश विश्वकर्मा शिवकुमार विश्वकर्मा दिनेश विश्वकर्मा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संयोजक सामाजिक समरसता राजकुमार अग्रहरि उपस्थित रहे हरिओम हार्डवेयर और पेंट पथरा बाजार में तिलकराम विश्वकर्मा ने भी पूजन किया इस अवसर पर मुख्य रूप से हरिओम विश्वकर्मा उपस्थित रहे।