अतुल्य भारत चेतना | सागर कुमार
⏩ कस्बा बकेवर के भरथना रोड पर प्रतिबंधित प्रजाति के हरे पेड़ों का कटान जोरों पर चल रहा है वहाना सिर्फ एक की बारिश में पेड़ गिर गये लेकिन पेड़ों को कटवाने की कोई परमिशन नहीं आखिर क्या संबंधित अधिकारियों को नहीं थी इसकी भनक। बताया जा रहा है कि उक्त लकड़ी औरैया रोड स्थित एक टाल पर बेची गयी।
⏩ कस्बा बकेवर की भरथना रोड स्थित सती मंदिर के सामने लकड़ी माफिया द्वारा प्रतिबंधित प्रजाति के आम नीम सहित अन्य पेड़ों को दिन दहाड़े काट दिया गया और वन विभाग के अधिकारियों को पता भी नहीं चला आखिरकार कैसे????
⏩ वहीं सूत्र बताते है कि वन विभाग में तैनात एक फॉरेस्ट गार्ड की सह पर वन परिक्षेत्र में इस समय खुब लकड़ी का कटान जारी है,,,,,,न कोई परमिशन न कुछ बस मन में आया और फॉरेस्ट गार्ड से बात हुई और पेड़ को काट दिया गया।
⏩ आखिरकार किसके द्वारा कटवाये गये है उक्त प्रतिबंधित प्रजाति के पेड़।
⏩ वन विभाग लखना द्वारा अभी तक किसी टाल पर कोई अभियान नहीं यहीं कारण है कि क्षेत्र में धड़ल्ले से प्रतिबंधित प्रजाति के पेड़ों को काट कर टालों पर खुब बेचा जा रहा है।