अतुल्य भारत चेतना
उमेश शेंडे
बालाघाट। इन तटवर्ती क्षेत्रों में एसडीईआरएफ और होमगार्ड की टीम ने सैकड़ों लोगों सुरक्षित निकाला है। दो दिनों में टीम ने लगभग सैकड़ों लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थान में पहुंचाया है। वहीं किरनापुर क्षेत्र के निलागोदरी से दो गर्भवती महिलाओं और लांजी क्षेत्र के कांद्रीकला से बाढ़ में फंसी गर्भवती महिला का प्रभारी महेश कुमार उईके और टीम ने किया रेस्क्यू किया। लांजी एसडीएम प्रदीप कौरव ने बताया कि दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते अनुविभाग के परसोड़ी, बापड़ी, कुलपा, चिखलामाली, उमरी और सावरी से 570 लोगों का रेस्क्यू किया गया। चूंकि महाराष्ट्र के बांधों को खोले जाने से क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है। जिसे बंद किए जाने के बाद अब जलभराव की स्थिति सामान्य होती जा रही है।

डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट रजनी खटीक के मार्गदर्शन में रेस्क्यू टीम में टीम सहायक प्रभारी महेश कुमार उईके, सुनील नगपुरे, सुखलाल, अशोक, सोनू सिंह, हुलास राम, हीरालाल, फतेहलाल, अरविंद, आशीष, मुलेंद्र, बुधराम, शिवराम, लोचन, रावनू सिंह, नवल सिंह, बरसू सिंह, देवन सिंह, टोविंद्र, हुलास राम, चेतेश्वर राहंगडाले की भूमिका रही।