Breaking
Tue. Jul 29th, 2025

रिमझिम हुई बरसात धान और गन्ने की फसलों में आयी जान

By News Desk Sep 13, 2024
Spread the love

फसलों में आयी जान
रईस

नानपारा बहराइच। जनपद बहराइच में सावन महीने के प्रारंभ काल से पूरे माह में कभी कम कभी ज्यादा निरंतर वर्षा होती रही परंतु भादौं का महीना लगते ही वर्षा थम गई थी दो-तीन दिन से लगातार मानसून का आवागमन क्रम घटता बढ़ता रहा तत्पश्चात आज जनपद बहराइच के नानपारा क्षेत्र मैं जमकर बारिश हुई जिससे किसानों की मुस्कान पुनः लौट आई बता दें की बरसात न होने के कारण गन्ने की और धान की फसलों पर मध्यमवर्गीय किसान जिनके पास सिंचाई की व्यवस्था शून्य थी निराश दिख रहे थे आज हुई रिमझिम बरसात से धान और गन्ने की फसलों में नई जान पैदा हो गई और किसानों के चेहरे खिल उठे। ग्रामीण किसानों का सब कुछ उसकी कृषि पर निर्भर करता है क्योंकि खेती ही किसान की आमदनी का मुख्य स्रोत होता है यदि समय से फसलों की सिंचाई नहीं हो पाती है तो उत्पादन पर उसका विशेष प्रभाव पड़ता है वैसे तो ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े कृषकों द्वारा सिंचाई के साधन के रूप में समरसेबल लगवाए गए हैं परंतु यह सुविधा छोटे किसानों के पास नहीं है जिन्हें प्रकृति का सहारा रहता है वर्षा होते ही धान और गन्ने की फसलों में चमक पैदा हो गई और किसानों को नई ऊर्जा मिल गई।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text