अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी
शामली। पढाई लिखाई को लेकर बेटी (मिसबा खान) ने फिर साबित कर दिया कि कालेज का अच्छा मैनेजमेंट और शिक्षा की लग्न हो तो कामयाबी ज़रूर मिलती है।
जनपद शामली कस्बा कांधला की मूल निवासी डॉ मिसबा खान पुत्री मेहरबान खान ने भारत आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज बी ए एम एस की डिग्री हासिल करने के लिए एडमिशन लिया जिसका नतीजा में रहा कि चारो साल अपने कॉलेज में टापर बनकर फाइनल किया। और पूरी यूनिवर्सिटी में सेकंड रैंक पाकर ये साबित कर दिया कि लडकिया लड़को से कम नही और अगर कॉलेज का अच्छा मैनेजमेंट हो और बच्चों की लगन सही हो तो कामयाबी खुद चलकर कदम चूमती है। इस बेटी की कामयाबी से डा० मिसबा खान के घर परिवार और कॉलेज में खुशी का माहौल है| इस कामयाबी का श्रेय डॉ० मिबसा खान अपने माता पिता और कॉलेज के समस्त स्टाफ , डॉ अकरम और डॉ रविश आलम को देती है।