

अतुल्य भारत चेतना
शिवशंकर जायसवाल
कोरबा ,कटघोरा। पालको में उनके बच्चों एवं विद्यालय के सम्पूर्ण गतिविधियों के संबंध में जागरूकता लाने के उद्देश्य से माध्यमिक शाला लिटियाखार में संकुल स्तरीय पालक-शिक्षक मेगा बैठक सरपंच रमेश सिंह कँवर,जिला स्तरीय निरीक्षण अधिकारी विनोद जायसवाल,नोडल प्रभारी प्राचार्य नरेश साहू,सी ए सी कलेश्वर लहरे की उपस्थिति में गरिमामयी वातावरण में प्रारंभहुआ।सर्वप्रथम आगन्तुक अतिथियों और पालको ने मां सरस्वती की पूजन अर्चना की।नोडल प्राचार्य साहू ने निर्धारित 12 बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए पालको और शिक्षकों को इनका अक्षरशः पालन करने को कहा। जिला से तय निरीक्षण अधिकारी विनोद जायसवाल ने पालक और शिक्षको के सौहार्दपूर्ण वातावरण को नई शिक्षा नीति में मील का पत्थर बताया।पालको की समस्याओं से रूबरू होते उनके समाधान का रास्ता बताया।सरपंच कँवर ने पालको को अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने और प्रतिदिन एक घंटा उनके अध्ययन के लिए निकालने को कहा।पालको की तरफ से मांग रखी गई कि प्राथमिक विद्यालय में कम से कम 5 शिक्षक और 5 कमरे की व्यवस्था होने से ही नन्हे बच्चों का पर्याप्त उन्मुखीकरण संभव होगा।इस दिशा में शाला प्रबंध समिति और सरपंच ने अपनी मांग उच्चाधिकारियों तक पहुचाने की बात कही। पालको के फोन में दीक्षा और ई जादुई पिटारा एप डाउनलोड कराया गया।समापन में एक वृक्ष माँ के नाम अंतर्गत 11 फलदार वृक्षों का रोपण पालको के द्वारा किया गया।कार्यक्रम का संचालन पतिराम यादव ने और आभार कमलेश्वर लहरे ने व्यक्त किया।कार्यक्रम में महेन्द्र सिंह कँवर,छेदी लाल सोनी,परमेश्वर दास महंत, लालदास, दीनदयाल, प्रकाश महंत,पवन कुमार,रूखमणी,संतबाई, फूलमती,कांति बाई, कौशिल्या, रामेश्वरी सिदार,विक्रम सिंह,महिपाल सिंह,गोविंद,संध्या चौबे,भानु सिंह,अरविन्द कुमार,सुधीर कुमार सिंह,अमित कुमार अलरिया,मुरारीलाल जायसवाल, दुबराज सिंह तंवर,पतिराम यारके, लक्ष्मी प्रसाद खुसरो,सुशीला कँवर,कौशिल्या राजवाड़े सहित पालक गण,काउंसलर और शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित थे।