
अतुल्य भारत चेतना
वीरेंद्र यादव
दिल्ली। दिल्ली स्थित केंद्रीय राज्य मंत्री आवास एवम नगरीय विकास भारत सरकार माननीय तोखन साहू जी के निवास में बिलासपुर के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर किसानों के समस्या के विषय में जानकारी दिए छ ग प्रदेश साहू संघ के कार्यकारी अध्यक्ष बृजेश साहू ने केंद्रीय मंत्री को किसानों की समस्या से अवगत कराया जिस पर मंत्री जी ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया, इस अवसर सुकदेव निर्मलकर , सामाजिक कार्यकर्ता डा संतोष साहू मोपाका, किशन साहू।