Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

कदम संस्था ने बच्चों के साथ किया बीजारोपण

अतुल्य भारत चेतना
नेहा सिंह

छिन्दवाड़ा। प्रकृति के सरंक्षण के लिए पोधारोपण को समर्पित कदम संस्था पिछले 7 सालों से छिन्दवाड़ा में साप्ताहिक पौधारोपण कर रही है। इन सात सालों में कदम ने लगभग चार सौ पौधे रोपें हैं और उन्हें पाल पोसकर पेड़ बनाया है। कदम संस्था आम जन को पौधारोपण के लिए प्रेरित करने के लिए कई सृजनात्मक आयोजन करती है। ऐसा ही एक आयोजन “बीजारोपण” कल डीपीके पब्लिक स्कूल, गुरैया में किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था के द्वारा स्कूल के पचास विद्यार्थियों को कुछ बीज और एक गमला दिया गया और उन्हें इन बीजों को गमले में रोपने का तरीक़ा भी बताया। अगले पाँच महीनों तक बच्चों के द्वारा इस गमले में नवांकुरित पौधे का पालन पोषण किया जाएगा और उसकी देख रेख की जाएगी। इन अवधि में कदम सदस्य इन बच्चों से मिलकर उनका मार्गदर्शन करेंगे और उनके पौधों की वृद्धि का जायज़ा लेंगे। पाँच माह के पश्चात जनवरी माह में एक भव्य आयोजन में सभी पचास बच्चे अपना अपना पौधा लेकर आएँगे और फिर इनके निरीक्षण के पश्चात सर्वश्रेष्ठ पौधों को पुरुस्कृत किया जाएगा। संस्था का मानना है कि इस स्वस्थ प्रतियोगिता से बच्चों के मन में पौधा रोपने का भाव उत्पन्न होगा और ये बच्चे बड़े होकर प्रकृति के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे। इस कार्यक्रम में स्कूल संचालक राजेश कोल्हे, सारिका इंग्ले, प्राचार्य पंकज दुबे, कदम सदस्य अणिमा कपाले, कामिनी चंदेल, मुकेश जगदेव, अजय खर्चे, सौम्या दीक्षित, संजय मटकर, वैशाली मटकर, श्यामराव कपाले और नाट्यगंगा अध्यक्ष सचिन वर्मा उपस्थित रहें।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text