Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

अनमोल जीवन अभियान 2.0 पर महिला संरपच सुरक्षा सखी साथिन आमुखीकरण कार्यशाला हुई आयोजित

अतुल्य भारत चेतना
मोहम्मद हनीफ

आत्महत्या रोकथाम एवं बाल विवाह कन्या भ्रूण हत्या नही करने की जिला कलेक्टर ने दिलाई शपथ

बाड़मेर। एक्शन एड एसोसिएशन युनिसेफ वह महिला अधिकारिता विभाग बाड़मेर के द्वारा आत्महत्या रोकथाम को लेकर महिला सरपच, साथिन, पुलिस सखी का आमुखीकरण कार्यशाला आयोजन स्थानीय महावीर टाउन हॉल में किया गया । कार्यक्रम में महिला एव अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक पहलादसिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला एव एक्शन एव इंडिया एवं यूनिसेफ के जिला समन्वयक भाग्य श्री ने बताया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर निंशात जैन ने मानसिक स्वास्थ्य पर सबोधित करते हुए कहाँ कि महिला संरपच, सुरक्षा सखी, साथिन आत्महत्या रोकथाम के प्रति यह कैंडर अच्छी भुमिका निभा सकते हैं,आप को आगे आकर इस अभियान को सफल बनाना है जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीना ने बताया कि अक्सर छोटी-छोटी बातें पर जो आत्महत्या हो जाती है यह बडा़ गंभीर विषय है इसका समाधान परामर्श स्थानीय स्तर पर मिल जाता है तो काफी घटनाओं को रोका जा सकता है, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्दार्थ पलनाचामी ने कार्यक्रम के उद्देश्यों ओर पंचायतों कि भुमिका पर प्रकाश डाला एक्शन एड एसोसिएशन जिला समन्वयक भाग्यश्री ने मानसिक स्वास्थ्य, महावारी, बाल संरक्षण आदि के मुद्दों पर बात रखी अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह चांदावत ने बताया कि थार का बाड़मेर जिले के लोग काफी मजबूर होते हैं यहाँ आत्महत्या जैसी घटनाओं कि बढोत्तरी बडी़ चिंता का विषय है हम सभी को मिलकर इसके प्रति जागरूकता लानी होगी । अनमोल जीवन अभियान 2.0 मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता के प्रति नुक्कड़ नाटक, के माध्यम से आत्महत्या रोकथाम जागरूकता को लेकर महिलाओं को नाटक एव गीत के माध्यम से सदेश दिया गया ।कार्यशाला में जिले से महिला सरपच सहित पांच सौ से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। ब्लॉक कांउसलर भुवनेश राव, जेठूसिंह, नूरमोहमद, दीपा पवार सहित विभागीय कार्मिक मौजूद रहे। कार्यक्रम के में महिला बाल अधिकारिता उप निदेशक प्रहलाद सिंह नें आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम संचालन मुकेश पंचोली ने किया।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text