अतुल्य भारत चेतना
कुलभूषण गोयल
मोगा। योग सेवा साधना और सोच एक आशा की किरण एनजीओ की ओर से सर्व भले की कामना करते हुए कड़ी चावल का लंगर स्टेडियम रोड़ मोगा में लगाया गया। इस मौके पर संस्था की सभी सदस्यों के द्वारा अपने अपने घर से बनाकर लाए गए कढ़ी चावल आते जाते राहगीरों को बड़े ही श्रद्धापूर्वक खिलाए गए। लंगर दौरान भजन गायिका पूजा शर्मा ने भजन गायन करते हुए सत्संग में खूब रौनक लगायी।

प्रधान आशा अरोड़ा ने बताया कि एनजीओ की ओर से समय समय पर समाज सेवा के कार्य होते रहते हैं जैसे गरीब बच्चों के लिए सिलाई सेंटर खोलकर मुफ्त सिलाई सिखाना, गरीब मरीजों का इलाज करवाना, किसी बुज़ुर्ग के रहने के लिए कमरा बनाने में सहायता करनी, गरीब परिवारों को राशन देना इत्यादि कार्य प्रमुख हैं।आशा अरोड़ा ने कहा कि ये सब सेवा के कार्य सब सदस्यों के सहयोग से ही किये जाते हैं। इस अवसर पर आशा, स्वीटी, नीलम, किरण, सरोज, सरिता, सोनाली, स्नेह, बबीता, सोनिका, सुनीता, इंदु, उषा, मीना, कंवर, डोली, सुनयना, प्रवीण, अंजू, अनीता, निधि, कीर्ति, शशि, मीनू जिंदल, पूनम, अनीता इत्यादि उपस्थित रहे।
subscribe our YouTube channel
