
अतुल्य भारत चेतना
अशोक सोनी
नानपारा बहराइच। लंबे अंतराल के पश्चात झूम कर बरसे बदरा महज दो घंटे की हुई आज बारिश ने किसानों को खुशहाल कर दिया किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान गर्मी से मिली राहत बतादें की इस वर्ष मानसून काफी देर से पहुंचा है जिस कारण बरसात की कमी किसानों का एक विषय बनी हुई थी वर्षा न होने से भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ रहा था बुधवार 10:30 बजे से बरसात का हल्का क्रम शुरू हुआ धीरे-धीरे तेज रफ्तार में 2 घंटे वर्षा हुई जिससे किसानों के खेतों में रोपित धान की फसल में पानी भर गया और उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई गर्मी से बेहाल लोगों को गर्मी से राहत मिल गई सड़कों पर पानी बह चला किसान की फसल का दारोमदार पानी पर ही होता है यदि समय से पानी ना गिरे तो किसान की खेती न के बराबर हो जाती है और फिर किसान करे तो क्या करें बार-बार सिंचाई करना उसके साथ खाद, बीज, जुताई आदि का पैसा यदि जोड़ा जाए तो किसान बराबर पर आ जाता है लगभग सभी किसानों को वर्षा के पानी का इंतजार रहता है वर्षा होने से किसान खुशहाल दिखे।