Breaking
Tue. Jul 29th, 2025

पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने चार जालसाजों को गिरफ्तार किया

By News Desk Jul 31, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
रईस


बहराईच रूपईडीहा। इंडो नेपाल बार्डर पर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने चार जालसाजों को गिरफ्तार किया है। यह सभी टेलीग्राम एप के माध्यम से लिंक भेजकर ठगी करते थे। एएसपी ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी ने पुलिस लाइन में बताया कि रुपईडीहा थाना क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा से थाना पुलिस व एसएसबी टीम ने एक कार को रोका। जिसमें देहात कोतवाली शेखदहीर निवासी मोहम्मद आरिफ, नगर कोतवाली नाजिरपुरा निवासी फैज खान, बंजारी मोड़ निवासी अशरफ और फखरपुर निवासी उसामा बेग सवार थे। पुलिस पूछताछ में जब वह लोग घबराए तो पुलिस ने उन्हें अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की। उक्त लोगों ने बताया कि वह लोग टेलीग्राम के एप के माध्यम से फर्जी खाते खुलवाकर अपना मोबाइल नंबर लिंक कराते थे। जिसके माध्यम से आनलाइन गेमिंग एप आदि पर पैसे जीतने वाले लोगों को चैनल के माध्यम से संपर्क कर क्यूआर कोड उपलब्ध कराते थे। जिसमें प्रतिदिन 50 हजार से एक लाख रुपये तक की राशि मंगाते थे। इस काम के लिए वह लोगों से प्रति खाता पांच से दस हजार रुपये कमीशन लेते थे।
ये साइबर ठग अब तक लगभग पचास लाख से अधिक रुपये का ट्रांजक्शन कर चुके है। तलाशी में उनके पास से एक कार, लैपटाप, 13 मोबाइल, 49 विभिन्न कंपनियों के सिमकार्ड, बिभिन्न बैकों के दस क्रेडिट, डेबिट कार्ड, 46320 रुपये नकदी सहित अन्य सामान बरामद हुआ। पुलिस ने साइबर ठगों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text