
अतुल्य भारत चेतना
राजकुमार सैनी
कोटपूतली। बुधवार को कस्बा के पानेड़ा निवासी युवक की सड़क दुर्घटना में मौत होने का मामला सामने आया है। दरअसल, ग्राम कायमपुरा बास से युवकों का एक दल हरिद्वार से डाक कावड़ लाने के लिए रवाना हुआ था। मंगलवार देर रात वापसी के दौरान हरियाणा के मानेसर स्थित टोल प्लाजा के पास सड़क दुर्घटना में एक डाक कांवड़िए की मौत हो गई। बताया जा रहा था कि डाक कावड़ लेकर लौट रहे कांवड़ियों की बाइक को डंपर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक कांवड़िए की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक डाक कांवड़ लेकर आ रहे कांवडियों की बाइक और डंपर में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कावड़ लेकर लौट रहे बाइक सवार हेमंत मीणा निवासी पानेडा की मौके पर ही मौत हो गई और उसके दो साथी अभिषेक मीणा निवासी ग्राम कायमपुरापास व योगेश कुमावत निवासी बनेठी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद वहां मौजूद कांवडियों ने मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए व सरकारी नौकरी की मांग करते हुए सड़क को जाम कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश करते हुए जाम खुलवाया। घटना की सूचना लगने पर कोटपूतली में मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बता दें कि मृतक हेमंत मीणा के परिवार में उसकी मां समेत दो छोटे भाई और बहन है। उसके पिता की 10 साल पहले मौत हो चुकी है। परिवार को चलाने के लिए मृतक की मां मनरेगा में मजदूरी करती है। वहीं हेमंत भी पढ़ाई के साथ-साथ मां के साथ छोटे मोटे काम कर मां का हाथ बंटाता था।