

अतुल्य भारत चेतना
मोहम्मद हनीफ
बाड़मेर। वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व जिला परिषद सदस्य सच्चानंद जोगेश की नवमींं पुण्यतिथि पर श्री सच्चानंद सेवा समिति द्वारा चौहटन उपखंड मुख्यालय पर मनाई गई। समिति संयोजक किशन कागा ने बताया कि पुण्यतिथि पर मेघवाल समाज छात्रावास में सर्वप्रथम सच्चानंद जोगेश की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन याद किया व छात्रावास परिसर में पौधारोपण किया गया। और चौहटन शहर में जिला अस्पताल के वार्डों में मरीजों को फल वितरित किए। साथ ही नवनियुक्त पीएमओ डॉ शंभूराम गढ़वीर का श्री सच्चानंद सेवा समिति द्वारा बहुमान किया गया। इस दौरान समिति प्रमुख नेहरुलाल जोगेश, किशन कागा, नर्सिंग ऑफिसर कैलाश कागा व मेहाजल जोगेश,पंचायत समिति सदस्य श्यामलाल कोडेचा, केवल जोगेश,राणाराम ख्याला, इंद्राराम जयपाल, महेश जोगेश, डॉ जयसिंह तालसर,लजपत कागा, बाहदराराम पंवार, मदन बोसिया, साकेत चौहान समेत कई गांवों से सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ये जानकारी डॉ जयसिंह तालसर ने दी।