



ब्रेकिंग न्यूज सेड़वा
मोहम्मद हनीफ
स्कूल गेट पर ताला जड़कर ग्रामीण कर रहे विरोध,बच्चों के अभिभावकों ने लगाएं अध्यापकों पर गम्भीर आरोप कहा पढ़ाई तो दूर की बात स्कूल की कक्षाओं में भी नहीं आते हैं कई अध्यापक, छात्र छात्राओं को स्कूल गेट पर बिठाकर किया जा रहा है विरोध, पढ़ाई प्रभावित होते देख अभिभावकों ने अपने बच्चों का एडमिशन निरस्त कर की जा रही है टीसी की मांग, वही अध्यापकों के बीच आपसी भेदभाव की भी बात आ रही है सामने, सेड़वा उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक सालारिया का मामला।