Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

एक पेड़ गुरु के नाम

अतुल्य भारत चेतना
अखिल सूर्यवंशी

छिंदवाड़ा। गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर एकता परिसर छिंदवाड़ा में जन अभियान परिषद छिंदवाड़ा की नवांकुर संस्था के द्वारा प्रकृति के संरक्षण एवम माटी के अस्तित्व के लिए एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत आज एक पेड़ गुरु के नाम का संकल्प लेकर नर्मदा एवम प्रकृति उपासक आचार्य रविकांत शास्त्री के सानिध्य में गुरु पूजन किया गया एवम एकादश देव वृक्ष मूर्तियों की प्रतिष्ठा की गई। आचार्य श्री रवि कांत शास्त्री जी ने बताया कि वृक्ष ही साक्षात गुरु गोविंद का स्वरूप है। हमने गुरु को व्रम्हा कहा है ब्रम्हा अर्थात सृजन करने वाला और ये वृक्ष ही हैं जो प्राण वायु का सृजन करके जीव मात्र में प्राणों का संचार करते हैं। हमने गुरु को विष्णु कहा है विष्णु अर्थात पालन करने वाले वृक्ष ही समूचे जीव जगत ब्रह्मांड का पालन करने का सामर्थ्य रखते हैं। और हमने गुरु को शिव कहा है शिव अर्थात संहार करने वाले वृक्ष ही हैं जो विपरीत वायु का संहार करते हैं आपदा विपदा का हरण करते हैं ताप का संहार करते हैं अर्थात वृक्ष ही ब्रह्मा विष्णु और महेश हैं वृक्ष साक्षात परब्रह्म है इसीलिए कहा की वृक्ष ही गुरु गोविंद का साक्षात स्वरूप है। आचार्य जी ने कहा कि जिसमे गुरु निष्ठा है वे एक पेड़ गुरु के नाम अवश्य लगावें। पेड़ ही जीवन का आधार है। जन अभियान परिषद छिंदवाड़ा के जिला समन्वयक अखिलेश जैन ने कहा कि प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर संपूर्ण भारत देश में एक पेड़ मां के नाम लगाया जा रहा है और इसी क्रम में छिंदवाड़ा में भी निरंतर अलग अलग स्थानों पर जाकर बी एस डबल्यू एम एस डबल्यू के विद्यार्थी,समाजसेवी ,ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति, नगर विकास प्रस्फुटन समिति, नवांकूर संस्था के सदस्य वृक्षारोपण कर रहे हैं।पर्यावरण विद विनोद तिवारी ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु पूजन कर आचार्य श्री रविकांत शास्त्री जी को साल श्रीफल भेंट देकर सम्मानित किया संस्था के अध्यक्ष महेश बंदेवार ने बताया कि इस अवसर पर लता नागले, जयप्रकाश सूर्यवंशी, अशीष साहू, तृप्ति सिंह,नंदू निर्मलकर, डा सी के विश्वकर्मा ,अमित बरखानिया कामेश, अंजली विश्वकर्मा, श्रृद्धा दुबे, नीलिमा पूरी गोस्वामी, मोनिका शुक्ला, स्वाति उसरेठे, चंदना देशमुख , सपना निर्मलकर,डी पी गोस्वामी, प्रीती बंदेवार, मंजुलता विश्वकर्मा योगेन्द्र दुबे , खुशबू पटवा,मयूर ,श्रुति चौबे,रितिका तिवारी,भूमिका विश्वकर्मा,ज्योति चौकसे,त्रप्ति ,रेणुका उपासनी,पलक सूर्यवंशी, हर्षित , अंजली विश्वकर्मा, जयश्री घोड़े ,धर्मेंद्र मस्तकार सहित बड़ी संख्या में बीएसडब्ल्यू एमएसडब्ल्यू के स्टूडेंट , नवांकुर संस्था प्रस्फुटन समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text