
इसे भी पढ़ें (Read Also): गौर गौर गोमती ईशर पूजे पार्वती – गणगौर पूजा

अतुल्य भारत चेतना
अशोक सोनी
श्रावण मास के पहले सोमवार को घाघरा घाट पर कावरियो का जमावड़ा
बहराइच।श्रावण माह के पहले सोमवार को अधिकारियो ने अपने मतहतो को कावरियो को घाघरा के गहरे पानी से बचाव के लिए टिप्स भी दिए।नायब तहसीलदार पीपी गिरी के साथ सीओ रूपेंद्र गौड ने अपने मतहतो को निर्देशित किया की अपने साथ माइक से एलाउंस करते रहे की घाघरा के गहरे पानी में कावरिया कतई न जाए नदी के किनारे ही जल भरे।बताते चलें जनपद बाराबंकी की सीमा में प्राचीन लो़धेश्वर महादेव का मंदिर है जहां हजारों की संख्या में कावरिया भोले बाबा पर जलाभिषेक करने जाते है और पवित्र जल घाघरा नदी से लेते है जिस कारण कावरियो की काफी भीड़ हो जाती है।जिनकी सुरक्षा को लेकर अधिकारियो को लेकर अधिकारियो ने अपने मातहतों को दिशा निर्देश भी दिया।
