अतुल्य भारत चेतना
उमा शंकर त्रिपाठी
सिरसिया/श्रावस्ती। जनपद श्रावस्ती के विकास खंड सिरसिया के ग्राम डोमाई में दिन मंगलवार को दोपहर में श्री संकट मोचन बाला जी हनुमान मंदिर के परिसर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया |कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष अटलविहारी मिश्रा रहे |

इसे भी पढ़ें (Read Also): Kairana news; नारद जी के ध्यान से डोला इंद्र का सिंहासन
उन्होंने ने बूथ अधक्ष अशोक तिवारी को पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया और कार्यक्रम का शुभारम्भ किया इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों से वार्ता-लाप किया,ग्रामीणों को सरकारी योजनायें बताई और एलईडी टी.वी के माध्यम से देश के प्रधनमंत्री मोदी का संदेश सुनाया और सरकारी योजनाओ के बारे में बताया |उन्होंने कहा की विकसित भारत के संकल्प के साथ मोदी की गारंटी वाली गाड़ी देश व प्रदेश कोने -कोने में पहुच रही हैं |यह संकल्प यात्रा जिले के सभी गाँव के कोने -कोने में पहुच रही हैं| अटलविहारी मिश्रा ने कहा की हमारी सरकार का प्रयास है|

की कोई भी गरीब असहाय ब्यकित सरकारी योजनाओ से वंचित न रह जाये, सभी असहाय ब्यकित को आवास, पेंशन,पीऍम किसान निधि, राशन ,दवा, बच्चे की अच्छी पढाई,बिजली ,पानी,पशुपालन, एवं रोजगार इत्यादि से वंचित ना रहे |इस मौके पर ,अटल विहारी,गोली दुबे ,नीलमणि मिश्रा,राजेंद्र वर्मा ग्राम प्रधान,हरि शंकर त्रिपाठी,एडवोकेट,अशोक कुमार तिवारी बूथ अध्यक्ष,पंचायत सहायक रवि वर्मा,मंदिर मंदिर पुजारी अमरजीत तिवारी, व कृषि विभाग कर्मचारी और समाज कल्याण विभागकर्मचारी एवं ग्रामीण जन भी उपस्थित रहे |
subscribe our YouTube channel


