



अतुल्य भारत चेतना
मोहम्मद हनीफ
सेड़वा । उपखण्ड के बाधा गांव से हैं जहां पर जोरापुरा ग्रामवासियों के आने जाने के लिए आम रास्ता नहीं है पुराना कटा हुआ रास्ता बंद हैं ग्रामीणों ने कई बार सेड़वा एसडीएम साहब को ज्ञापन दिया लेकीन रास्ता नही खोला गया है ग्रामीणों ने कहा हम रास्ते के लिए हो रहे हैं परेशान अपने खेती के अंदर फसल जैसे है वैसे ही पड़ी है कोई गाड़ी आगे छोड़ते नहीं है अपनी फसल कैसे साफ करें।