


अतुल्य भारत चेतना
राजेश कुमार हाडिया
कोटपूतली। ग्रामीण क्षेत्र में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य को लेकर विराटनगर से पूर्व बसपा प्रत्याशी जयसिंह धानका (पूर्व सैनिक) की अध्यक्षता एवं सीमा सैनी के मुख्य आतिथ्य में भागता भारत संस्था द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कस्बे के सीनियर सैकण्डरी स्कूल में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का ट्रेनर मुकेश दीवाना व हरिराम योगी ने विधिवृत शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में संस्थान के टीम लीडर प्रशांत सैनी, आलोक वर्मा, विक्की, शुभम, तुषार बैराठी आदी की अहम भूमिका रही। भागता भारत संस्था की ओर से विजेता खिलाड़ियों को शील्ड व गोल्ड, सिल्वर, ब्राउन मेडल देकर सम्मानित किया। जूनियर वर्ग में भूपेंद्र सैनी एवं सीनियर वर्ग में उमेश सैनी ने जीत हांसिल कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। भूतपूर्व सैनिक जयसिंह धानका ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को इंटरनेट के इस युग में मोबाइल कि इतना ज्यादा लत लग चुकी है कि उन्हें एक मिनट भी मोबाइल छोड़ने का मन नहीं करता। ऐसे में भागता भारत संस्थान की ओर से उनका समय – समय पर खेलों कि ओर ध्यान आकर्षित करवाने का प्रयास किया जा रहा है। ताकी उनमें खेलों के साथ हि शिक्षा के माध्यम से बुद्धिमत्ता व खेलों के प्रति रुझान बढ़े। अंत में आंगन्तुक अथितियों व ग्रामीणों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।