Breaking
Wed. Jul 30th, 2025

बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन 21 से 4 अक्टूबर तक प्रारंभ

By News Desk Jul 13, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
सत्येंद्र राजपूत

महोबा। भारत सरकार द्वारा निर्गत कार्यक्रम संकल्प के अंतर्गत 21 से 4 अक्टूबर तक 100 दिन का विशेष जागरूकता अभियान का कार्यक्रम जिला प्रोबेशन अधिकारी हर्षवर्धन नायक के निर्देशानुसार बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत 100 मातृत्व लाभ योजना सप्ताह थीम का आयोजन ब्लाक पनवाड़ी के नेहरू इन्टर कालेज महोबा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया |सखी वन स्टाप सेन्टर से केंद्र प्रशासक क्षमा द्वारा दहेज़ प्रतिषेध अधिनियम 1961, प्रधानमन्त्री मातृत्व वंदना योजना, घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिग उत्पीड़न अधिनियम 2013, मुख्यमंती कन्या सुमंगला योजना जिसमे वृद्धि की गयी धनराशि 15000 से 25000 के बारे में तथा वन स्टॉप सेन्टर में दी जाने वाली सहायता / कार्य प्रणाली (मेडिकल सुविधा, अल्पावास,काउंसलिंग, विधिक सहायता,पुलिस सहायता) के बारे में अवगत कराया गया | सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नम्बरों से सम्बंधित टोल फ्री नंबर 181,1098,112,1090,1076,102,108 आदि नम्बरों के बारे में अवगत कराया गया | इस अवसर पर वन स्टॉप सेन्टर से केस वर्कर अर्चना प्राध्यापक डॉ प्रमोद पटाक, अध्यापक मोतीलाल , समस्त स्टाफ एव बच्चे उपस्थित रहे |

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text