Breaking
Tue. Jul 29th, 2025

बाइक सवार दंपती को कंटेनर ने मारी टक्कर महिला समेत बच्चे की मौत

By News Desk Jul 8, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
राजेश कुमार हाडिया

कोटपूतली (राजेश कुमार हाडिया)। प्रागपुरा कस्बा के मंगल्याली प्याऊ स्थित बालाजी ढ़ाबे के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को एक बाइक को तेज रफ्तार कंटेनर चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दंपती ट्रक की टक्कर से बिच सड़क पर गिर गए जिन पर ट्रक का टायर चढ़ने से बाइक सवार महिला व उसकी 08 माह की बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पति गंभीर घायल हो गया। प्रागपुरा थाना के एएसआई सुरेंद्र व बहादुर ने बताया कि देव नगर दौराताकाबास निवासी अजय स्वामी जयपुर में प्राइवेट स्कूल में पढ़ाता है। वहीं उसकी पत्नी शिल्पा जयपुर एचडीएफसी बैंक में कार्यरत थी। दंपती जयपुर से बाइक पर पत्नी शिल्पा व 08 महिने की बेटी परी के साथ भांजे के जन्मदिन पर बहन के घर कोटपूतली के ग्राम मोरदा जा रहे थे। वह राजमार्ग पर मंगल्याली प्याऊ पहुंचे तो पीछे से आ रहे ट्रेलर ने शाम 04 बजकर 41 मीनट पर मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे शिल्पा (26) व 08 महिने की बेटी परी की कंटेनर के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अजय व शिल्पा की शादी डेढ़ साल पहले ही हुई थी। दुर्घटना होने से 05 किलोमीट पहले ही उसने अपनी 08 माह की बच्ची को बाइक रोक कर दूध पिलाया था। उसके बाद जैसे ही वह राष्ट्रीय राजमार्ग 48 मंगल्याली प्याऊ के पास पहुंचे तो हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही प्रागपुरा थाना पुलिस मौका स्थल पहुंची। जहां एम्बूलेंस की सहायता से दोनों शवों को पावटा सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया व पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सौंप दिया। वहीं अजय का अस्पताल में इलाज जारी है। इधर, घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने बताया कि वाहन को कब्जे में लेकर कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं स्थानिय लोगों ने बताया की मंगल्याली प्याऊ स्थित बालाजी ढाबा के सामने सड़क में काफी ढलान है जिसमें बरसात का पानी जमा रहने से लोग अपने वाहन रोंग साईड़ से पार करते है। ऐसे में हादसे होने के आशंका बनी रहती है। रविवार शाम हुई दुर्घटना में भी बाइक सवार सामने से आ रहे वाहन को साइड देने के चक्कर में ट्रक की चपेट में आ गया और अपनी पत्नी व बच्ची को हमेशा के लिए खो दिया। ग्रामीणों में एनएचआई के खिलाफ आक्रोश है। लोगों का कहना है की एनएचआई से सम्बन्धित अधिकारियों को अनेकों बार लिखित पत्र देने के बाद भी समस्या का समाधान नही हुआ जिससे आए दिन यहां लोग हादसे का शिकार हो रहे है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text