
आशीष कटियार
लखीमपुर
. पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन गिरफ्तार और तीन फरार चल रहे हैं जिसमें अलग-अलग राज्यों के अंतर्जनपदीय शातिर गैंगस्टर भी शामिल हैं कुछ नेपाल के भी हैं। घटना में लूटी गई दो लाख की इंडियन करेंसी व 48000 की नेपाली मुद्रा बरामद हुई है…. घटना का मुख्य अभियुक्त बलविंदर सिंह है जिसने पूरी घटना की कहानी रची। घटना में प्रयुक्त की गई स्विफ्ट डिजायर कार जो दिल्ली की है और किराए पर लाई गई थी… एसपी खीरी के अनुसार बलविंदर ने सभी अभियुक्तों को मर्डर के बदले काफी पैसा ज्वेलरी वह धन की लूटने बात कही थी… नेपाली व अलग-अलग अंतर्जनपदीयअपराधी पैसों के लालच में ब्लाइंड मर्डर में शामिल हुए…. घटना के खुलाशे में सीओ पलिया यादवेंद्र यादव की महत्वपूर्ण भूमिका
.