महासंघ ने शिक्षक समस्याओं के निदान हेतु मांगा सहयोग, बोले बीएसए- निष्ठा से काम करें शिक्षक, जिम्मेदारी से होगा निस्तारण
अतुल्य भारत चेतना
अशोक सोनी
बहराइच। शुक्रवार को जनपद के नवागत बीएसए आशीष कुमार सिंह से राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बहराइच के जिलाध्यक्ष आनन्द मोहन मिश्र के नेतृत्व में संघ प्रतिनिधिमंडल व ब्लॉक इकाईयों के पदाधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट की।

बीएसए कार्यालय में मुलाकात के दौरान शिक्षको ने बीएसए को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत कर समन्वय से काम करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।


संगठन के पदाधिकारियो से परिचय के पश्चात बीएसए श्री सिंह ने भरोसा दिलाया कि शिक्षको की समस्याओं का जिम्मेदारी के साथ समय से निस्तारण किया जायेगा।

संघ प्रतिनिधिमंडल में जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज वर्मा, जिला महामंत्री उमेश चन्द्र त्रिपाठी, जिला कोषाध्यक्ष सगीर अंसारी, जिला उपाध्यक्ष अरुण अवस्थी, सुरूर अख़्तर, घनश्याम मिश्र, जिला मंत्री मनीष यादव, विनोद त्रिपाठी, जिला मीडिया प्रभारी लोकेश श्रीवास्तव, ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौर, आशीष शुक्ल, उमेश सिंह, डीडी पटेल, ब्रजेश चौधरी, प्रेम अवस्थी आदि मौजूद रहे।
subscribe our YouTube channel
